Talent award ceremony : ग्राम खरथा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Talent award ceremony :

Talent award ceremony : ग्राम खरथा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Talent award ceremony : चारामा। कोया भूमकाल क्रांति सेना, गोंडवाना समाज समन्वय समिति, आदिवासी कर्मचारी ग्राम खरथा के तत्वधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 13 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह, महिला ओलंपिक सम्मान, आदिवासी समुदाय में ऐतिहासिक, सामाजिक रीति रिवाज, भाषा शैली, सांस्कृतिक एवं संवैधानिक अधिकार के संरक्षण व संवर्धन और बौद्धिक चेतना के उद्देश्य से युवाओं में नई ऊर्जा व मार्गदर्शन हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एक कदम गांव की ओर अभियान के तहत किया।

जिसके वक्ता योगेश नरेटी, बंशीलाल नेताम, राजेंद्र नेताम ने वन अधिकार, ग्रामसभा, पेसा कानून, शिक्षा, संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, रोजगार पर अपने वक्तव्य रखा।

Talent award ceremony : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष, हेमनारायण गजबल्ला उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पुष्पा जुर्री सरपंच, अंजोरसिंग नेताम अध्यक्ष ग्राम सभा, हरेसिंग नेताम क्षेत्रीय अध्यक्ष सर्कल खरथा, कबीर साहू, शिवप्रसाद नेताम, मुरली कुंजाम ग्राम पटेल, सखाराम मंडावी, कोमल हुपेंडी प्रदेशाध्यक्ष आप, परवेज खान प्रदेश उपाध्यक्ष किसान विंग, मेहरसिंह वट्टी, पूर्णिमा सिन्हा, संतोष जुर्री मुड़ादार, जोहन साहू, छन्नू नाग, रामसजीवन नाग आदि थे।

दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रम उरंजा मट्टा गोटूल करसना एवं वाद्य यंत्र, रेला नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

रात्रकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मोर मया के छांव ग्राम सराधुनवांगाव का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अमन मंडावी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कांकेर, नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, सत्तार खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, महेंद्र नायक, कमलकांत तारम, ललित गोटी, रानू कमलेश सेन, सुधांशु पांडे, रमेश नेताम, प्रताप मंडावी थे।

प्रथम उद्बोधन युवा प्रभाग प्रमुख असवन कुंजाम ने कोया भूमकाल क्रांति सेना युवा प्रभाग के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि युवा प्रभाग का गठन के बाद कई सराहनीय कार्य किए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, नए कर्मचारियों का स्वागत सम्मान, सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित, प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को सम्मान, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में पौधा लगाओ पर्यावरण बचाव का अभियान चलाकर अनुकरणीय कार्य किए।

अतिथियों के द्वारा युवा प्रभाग को तत्कालीन विधायक स्व. मनोज मंडावी के स्मृति में बर्तन सामग्री प्रदान किया। उद्वोधन के बाद प्रतिभावान छात्रों छात्राओं एवं राज्य स्तरीय छग ओलंपिक व युवा महोत्सव के विजेता महिला प्रतिभागी श्याम बाई गावड़े, शारदा निषाद, दिलेश्वरी जुर्री, सावित्री निषाद, देवबत्ती जुर्री, पलेश्वरी गावड़े, अनिता जुर्री, पुष्पा जुर्री की टीम को सम्मानित किया एवं राज्य वित्त अधिकारी गुरुचरण नेताम, मीनाक्षी मंडावी मंडी उपनिरीक्षक, केशरी जुर्री स्वास्थ्य विभाग, एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन यशस्वी ध्रुव, रूबी नेताम, गुलशन गावड़े, अग्निवीर साहिल नेताम, सीआईसीएफ कुलदीप कुंजाम का चयन होने पर कोया भूमकाल क्रांति सेना के द्वारा अतिथियों के माध्यम से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Nagar Panchayat Charama : नगर पंचायत चारामा भ्रष्टाचार की सुर्खियों में अव्वल

इस अवसर पर युवा प्रभाग के संचालक असवन कुंजाम, संरक्षक घासी जुर्री, अध्यक्ष मेजर मंडावी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुंजाम, नीलम कुंजाम, वेनी नेताम, सचिव चंद्रभान जुर्री, कोषाध्यक्ष उत्तम जुर्री, सलाहकार गिरवर पोया, पप्पू नेताम, योगी जुर्री, डिगेश्वर ध्रुव, सुरेंद्र कुंजाम, अनूप नेताम, नूतन नेताम, सौरभ जुर्री, राकेश जुर्री, गौतम कावड़े, छबीला जुर्री, नंदनी जुर्री, चंचल नेताम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कौशल जुर्री ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU