Nagar Panchayat Charama : नगर पंचायत चारामा भ्रष्टाचार की सुर्खियों में अव्वल

Nagar Panchayat Charama :

Nagar Panchayat Charama नगर पंचायत चारामा भ्रष्टाचार की सुर्खियों में अव्वल

Nagar Panchayat Charama चारामा ! बीते कुछ दिनों से नगर पंचायत चारामा भ्रष्टाचार की सुर्खियों में छाया हुआ है और जब भ्रष्टाचार की बात आती है और अगर आसमान से बारिश हो रही हो तो ऐसे में नगर पंचायत चारामा का वार्ड क्रमांक 15 कैसे छूट सकता है, जहां नगर पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी और नेताओं के संरक्षण वाले ठेकेदार ने 19 लाख रुपए के सीसी सड़क और नाली का ऐसा निर्माण किया की वार्ड वासियों की समस्या जो 19 लाख की नाली और सड़क बनने के पहले थी वह सड़क नाली बनने के बाद और बढ़ गई।

नगर में 24 घंटे से बारिश हो रही हैं। नगर के वार्ड नंबर 15 में गुरुवार से शुरू हुई लगातार बारिश से नालियो का गंदा पानी ओव्हर फ्लो होकर सडको पर बह रहा हैं। नालियो का मलबा कचरा सभी सड़क पर बहते हुए गंदे पानी के साथ लोगो के घरो में घुसने से वार्ड वासियो के द्वारा अपने घरो से पानी को बाहर निकालने मशक्कत करनी पड़ रही हैं।

नगर के वार्ड क्रमांक 15 जहाँ वार्ड में पानी भरने की समस्या कई वर्षो पुरानी है। वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा 19 लाख रूपये की स्वीकृति वार्ड में नये सड़क और नाली के पुनः निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई थी. ताकि पानी का पुर्णत: निकासी हो सके। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी और प्रतिनिधियो ने कमीशन का खेल करते हुए सड़क और नाली का निर्माण पेटी ठेकेदारो को दे दिया।

फिर नतीजा क्या, 19 लाख की नाली और सड़क का पानी अब नाली से निकलकर लोगों के घरों में घुस रहा हैं। या यह कह सकते हैं कि 19 लाख पानी में बह गये और स्थिति जस की तस आज भी बनी हुई है। बरसात का पानी सडकों पर भर रहा नाली का ओव्हर फ्लो पानी की ढाल हाईवे मार्ग पर जाने की बजाय उल्टा हाईवे का पानी वार्ड की नालियो मे आ रहा है।

हालांकि वर्तमान में यह स्थिति इसलिए भी उत्पन्न हो रही है, क्योकि बीते एक वर्ष में जहाँ जहाँ नालियों और सड़क का निर्माण किया गया, वहाँ नालियों को सड़क से उपर बना दिया गया, अब इस निर्माण के समय नगर पंचायत के इंजीनियर और अधिकारी कहाँ थे, ये समझ से परे हैं, इंजीनियर साहब ने कौन सा गणित लगाकर नाली को सड़क से ऊपर बनाया, वे ही जाने, पानी सडक पर ही भर रहा। लेकिन हर बार नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियो और जनप्रतिनिधियो की उदासिनता का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पडता है।

Painter Sculptor Association Bijapur : चित्रकार मूर्तिकर संघ बीजापुर ने दिया विधायक को ज्ञापन

पानी निकासी हेतु नगर पंचायत का आगे क्या प्लान है। यह तो वक्त ही बतायेगा। नही तो वार्ड जलमग्न होते रहेगे। जनता चिल्लाती रहेगी। अंत में यह भी कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं यह सड़क और नाली का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट भी चढ़ा है ,इसलिए इसका सही परिणाम सामने नहीं आ रहा हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU