Bhilai news : डॉक्टर बहू को पटक-पटककर पीटा

डॉक्टर बहू को पटक-पटककर पीटा

महिला बोली- सबूत दिखाने के बाद भी नहीं सुन रही पुलिस; दर्ज कर दिया काउंटर एफआईआर

भिलाई। दुर्ग जिले में बहू को उसके ससुराल वालों ने बाल पकडक़र खींचे और पटक-पटककर पीटा है। शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची तो शिकायत नहीं सुनी गई। एविडेंस मांगा। जब महिला ने उसका वीडियो दे दिया तो पुलिस ने काउंटर एफआईआर दर्ज कर दिया। मामला नेवई थाना अंतर्गत रिसाली क्षेत्र का है। आजाद मार्केट रिसाली में रहने वाली कमरुन निशा खान ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया। निशा बीएमएस डॉक्टर है। श्रीशंकराचार्य अस्पताल में जॉब करती है।

जेठ, देवर, सास और देवरानी ने पीटा
महिला ने बताया कि 31 अगस्त 2024 को निशा को उसके जेठ, देवर, सास और ननद ने मिलकर बुरी तरह पीटा। मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 2-3 पुरुष और 2-3 महिलाएं मिलकर उसे पीट रहे हैं। परिवार के लोग निशा के बाल पकडक़र दीवार पर गिरा देते हैं। इसके बाद जमीन पर पटककर उसे बेरहमी से पीट रहे हैं। निशा बचाओ-बचाओ चिल्ला रही है, लेकिन कोई सामने नहीं आया।

महिला को भी पुलिस ने बनाया आरोपी
निशा का कहना है कि वह मारपीट के बाद नेवई थाने पहुंची। पुलिस ने जाहिदा खान, मोहर्रम और सागीर खान के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उनकी शिकायत पर निशा को भी आरोपी बना दिया। महिला ने बताया कि मारपीट से पहले भी कई बार थाने जाकर प्रताडऩा की शिकायत दे चुकी है, लेकिन जांच अधिकारी ने शिकायत नहीं सुनी। अगर वह सुनते तो उसके साथ मारपीट की घटना नहीं होती।

Related News

एसपी के पास भी की गई शिकायत, टीआई को फटकार
निशा का कहना है कि काउंटर एफआईआर दर्ज होने पर वह एएसपी अभिषेक झा के पास शिकायत लेकर पहुंची थी। एएसपी ने उनकी बातों को सुनकर टीआई को फटकार लगाई। एफआईआर दर्ज करने की जगह काउंटर एफआईआर क्यों दर्ज किया गया। नेवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्टा समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

पति है लकवा ग्रसित, संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा
निशा के पति वजीर खान दिव्यांग हो गए हैं। 23 जून को भी निशा ने एक शिकायत नेवई थाने में की थी। उसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके जेठ और देवर संपत्ति को लेकर उससे झगड़ा करते हैं। उसने जेठ के खिलाफ बलात्कार का प्रयास और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पुलिस इसे संपत्ति विवाद बता रही है।

सच और झूठ तय करना न्यायालय का काम- पुलिस
नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला का कहना है कि कमरुन निशा के खिलाफ उसकी 65 साल की बुजुर्ग सास ने शिकायत की है। पुलिस का काम एफआईआर दर्ज करना है। उन्होंने दोनों की शिकायत दर्ज की है। कमरुन ने जो वीडियो एविडेंस के रूप में दिए हैं, उसे कोर्ट में पेश किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि अब रही बात सच क्या है और सजा क्या होनी चाहिए। ये तय करना कोर्ट का काम है। अगर कमरुन सही है तो न्यायालय से उसे न्याय जरूर मिलेगा।

Related News