Bhilai latest news today : नियमितीकरण के दायरे में आ रही दुकानें जिनका आबंटन पूर्व में किया गया था उनका नियमितीकरण किया जायेगा

Bhilai latest news today :

रमेश गुप्ता

Bhilai latest news today नियमितीकरण के दायरे में आ रही दुकानें जिनका आबंटन पूर्व में किया गया था उनका नियमितीकरण किया जायेगा

Bhilai latest news today भिलाई । छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई एवं निगम भिलाई की बैठक आज निगम सभागार में आयोजित की गई। जिसमें चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल हुए, वहीं निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं निगम अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से नियमितीकरण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी दुकानें नियमितीकरण के दायरे में आ रही हैं, जिनका आबंटन पूर्व में किया गया था उनका नियमितीकरण किया जायेगा।

Bhilai latest news today चेम्बर के प्रेदश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी के साथ सभी मार्केट के व्यापारी बंधु नियमितीकरण को लेकर एक आवश्यक बैठक में शामिल हुए। श्री भसीन ने बताया कि नियमितीकरण को लेकर व्यापारी बंधुओं की एक-एक बिंदुओं पर निगम अधिकारियों से चर्चा की गई। जिस पर उपायुक्त ने एक-एक करके उसका हाल और कैसे इसको सरलीकृत किया जा सकता है इस पर प्रकाश डाला। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया किस सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, लिंक रोड एवं सब्जी मार्केट में बीएसपी की जमीन और निगम की जमीन को लेकर व्यापारियों में संशय की स्थिति है, जिसे बिंदुवार उपायुक्त के समक्ष रखा गया। इस पर उपायुक्त ने बताया कि जो भी दुकानें का आबंटन पूर्व में किया गया है जो नियमितीकरण के दायरे में आती है उनके लिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है। वहीं कुछ व्यापारियों द्वारा आवासीय भूखण्डों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है वो भी अधिभार पटा कर लैंड यूज बदल सकते हैं। श्री मिश्र ने बताया कि निगम द्वारा इसके लिए सभी बाजारों में शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि व्यापारियों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधाकर शुक्ला, लक्ष्मण आयलानी, मनीष, दिलीप पवानी, हरीश शर्मा, डेविड भैया, प्रकाश माखीजा, चिन्ना राव, राजकुमार जायसवाल, प्रेम रतन गहलोत, सतीश बाघमार, पवन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, शिवराज शर्मा अखराज ओसवाल भूषण अद्लखा राजीव गुप्ता सौरभ सिंह प्रेम ठकवानी अवतार सिंह वाधवा विशाल छाबड़ा ओम भैया मनोहर कृष्णानी सरमद इमाम सुभाष साहू डी डेविड सुनील मिश्रा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU