Charama-Chief Minister School Security शिक्षकों को दिया गया दो दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण

Charama-Chief Minister School Security

Charama-Chief Minister School Security शिक्षकों को दिया गया दो दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण

Charama-Chief Minister School Security चारामा-मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु दो दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें खंड शिक्षाधिकारी केशव साहू एवं खंड स्त्रोत समन्वयक की उपस्थिति व मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर राजेश महावीर एवं सरिता निर्मलकर द्वारा प्रशिक्षित किया गया।प्रथम दिवस प्रशिक्षण के अंतर्गत सरिता निर्मलकर ने आपदा एवं विपदा संबंधित सरंचनात्मक एवं गैर सरंचनात्मक रूप से वर्गीकृत किया गया।शाला भवन में खुले वायर,तिरछी लगी तस्वीर,आलमारी का टूटा पैर संबंधित सावधानी बरतने के बारे में बताया गया ।

राजेश महावीर ने कोई दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार करना जैसे जलना,जहर पी लेना,मधुमक्खी, कीट य जानवर का काँटना, सांप-बिच्छू का काँटना,जहरीले एवं गैर जहरीले सांपो के दंश को पहचानने के बाद क्या करना चाहिए यह जानकारी दिया।जख्म य फेक्चर होने के स्थिति में उपयोग होने वाले विभिन्न बैंडेज,पट्टी बांधना व गांठ का डेमो दिखाया गया।द्वितीय दिवस प्रशिक्षण में सरिता निर्मलकर द्वारा मेरा विद्यालय सुरक्षित विद्यालय के अंतर्गत स्कूल के ईमारत, साफ सफाई,रसोईघर, प्रयोगशाला, हाथ धुलाई,पेयजल,गुड टच बेड टच,अभिव्यक्ति एप्प,सुरक्षित शनिवार के पूरे चक्र व घटना ,शाला आपदा प्रबंधन समिति एवं प्रबंधन कार्यप्रणाली, जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।इस प्रशिक्षण में विकासखंड के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU