Bhilai Breaking महादेव ऑनलाइन सट्टा गेम : तीन गिरफ्तार , 1 सप्ताह में डेढ़ करोड़ 1 महीने में 6 करोड़ ट्रांजैक्शन का खुलासा.. देखिए Video पकड़े जाने के बाद सटोरियों ने क्या कहा..

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking महादेव ऑनलाइन सट्टा गेम : तीन गिरफ्तार

 

Bhilai Breaking भिलाई । महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही इस कार्रवाई में लैपटॉप मोबाइल वाईफाई बॉक्स चेक बुक सहित लेखा-जोखा डायरी के साथ तीन गिरफ्तार तथा 1 सप्ताह में डेढ़ करोड़ 1 महीने में 6 करोड़ का ट्रांजैक्शन सहित 60 परसेंट के हिसाब से 3:30 करोड़ को लाभ होता है ।

पकड़े गए इन युवाओं के पास से लाखों रुपए का मोबाइल जैसे मामलें का एसपी ने किया खुलासा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव एडिशनल एसपी संजय ध्रुव भिलाई नगर सीएसपी निखिल एवं वैशाली त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि भावेश गंधर्व राम नगर ने निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि थाना 2 माह पहले श्रीकांत देशमुख उसके दुकान में मिला और साउथ इंडियन बैंक में लोन की अच्छी स्कीम है कहकर साउथ इंडिया बैक में दुकान जुगनु स्पोटर्स के नाम से खाता क्र0-0557073000000424 खुलवाया फिर कुछ दिनो बाद श्रीकांत देशमुख अपने दोस्त विवेक सिंह और नीरज के साथ दुकान आया और बोला की तुम्हारे एकाउण्ट मे लोन पास करा देता हूँ।

 

Bhilai Breaking यह कहकर पासबुक और चेक बुक और एटीएम अपने साथ ले गया मांगने पर देते नही थे । फिर कुछ दिनो बाद उसे पता चला कि उसके खाते में ऑनलाईन सट्टे के रकम का अवैध रूप संचालन से संचालन हो रहा है उसके बताए पता दीप नगर किराये के मकान पर जाकर रेड किया गया जहाँ 3 व्यक्ति मोबाईल एवं लैपटॉप के माध्यम से महादेव ऑनलाईन गेमिंग सट्टा का संचालन कर रहे थे, इन सटोरियों को पूर्व में भोपाल से गिरफ्तार किया गया था जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 – श्रीकांत देशमुख आ० राजेन्द्र देशमुख उम्र 30 साल सा० राम नगर मुक्तिधाम,

02- विवेक सिंह आ0 देवी सिंह उम्र 23 साल सा0 परदेशी पारा थाना सोनारी जमशेदपुर झारखंड, 03 – निरज कुमार उर्फ
राजेश आO स0 अशोक कुमार सा० मकारा जिला बाका थाना बेलर बिहार का रहने वाला बताये पुलिस इनके पास से 11 नग मोबाईल, एक लैपटॉप डेल कम्पनी का चेक बुक जब किया गया है वैशाली नगर पुलिस ने इनके विरुद्ध धारा 420,34 भादवि 4 क जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है l इस दौरान एसपी ने बैंक अकाउंट किराया में देने वालों के ऊपर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है l

Bhilai Breaking उन्होंने बताया कि पैसे की लालच लोग अपना बैंक अकाउंट पासबुक दे दे रहे हैं अब तक पुलिस द्वारा समझाइश दी जा रही थी उसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं आई इसे देखते हुए अबकी बार इस ऑनलाइन सट्टे की गेम में जिसका भी बैंक अकाउंट मिलेगा उसके खिलाफ आईपीसी, आईटी के तहत कार्रवाई की जाएगी l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU