Bhanupratappur latest news अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिवों का धरना, कार्य प्रभावित

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news आज दूसरे दिवस शासन के प्रति आक्रोश

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर सचिव संघ ने गुरुवार से पुनःआंदोलन पर बैठ गए है। पंचायत सचिवों के धरना प्रदर्शन के चलते समस्त ग्राम पंचायतो के तमाम जनहित कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे है।

Bhanupratappur latest news विदित हो कि आज दूसरे दिवस भी जनपद पंचायत कार्यालय के सामने विकासखंड के समस्त 52 पंचायतो के सचिव धरने पर बैठे हुए है। उनका कहना है कि इस बार शासन -प्रशासन से मांग को लेकर आर-पार कि लड़ाई लड़ी जा रही है।

पंचायत सचिवों ने कहा कि सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था, किंतु बजट में पंचायत सचिव की शासकीयकरण के सम्बंध में कोई पहल नही किया गया जिससे सचिव संघ ने शासन के प्रति नाराजगी जाहिर किये।

उन्होंने आगे कहा कि 6 मार्च के प्रांतीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एक सूत्रीय मांग परिविक्षा अवधि पश्चात
शासकीयकरण नही किये जाने से पूरे ब्लाक में काम बंद कलम बंद आंदोलन पर है, जो आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगा।

बता दे कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर पंचायत सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय में कामबंद कर अनिश्चित धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके चलते पंचायतो में विकास कार्य प्रभावित होने लगा गए हैं।

सचिव संघ भानुप्रतापपुर के ब्लॉक अध्यक्ष झाड़ू राम गोटा ने बताया कि पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्यों को जमीनी स्तर पर राज्य शासन एवं केंद्र शासन के समस्त सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से अपनी मांगों से अवगत कराता रहा है।

कई सचिव बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज उनके परिवार की स्थिति खराब है। पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने के लिए प्रदेश के 65 विधायकों द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को भेजा जा चुका है। उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा मांग पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

आंदोलन में उपस्थित

 

इस दौरान संघ के सचिव रघुवर साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा कावड़े, सहसचिव बसंती नेताम, भेष जैन, जैंत कुमार दुग्गा, दुकालू गोटा, अनिल पटेल,धनजी ठाकुर, रामकरण सिन्हा, बली राम पोया, अंकाल सिंह कोरेटी, सेवक कुलदीप, रामजीवन महला, आसमानी ध्रुव, मंजू बारले, बरसन सलाम, शामबति पदमाकर, सरस्वती निर्मलकर, संतोषी मंडावी, भारती पिस्दा, निधी राजपूत,पूनम दर्रो, तुलसी यदु, बज्जू पोटाई, रत्ती राम कावड़े, गीता निषाद, रूबी चौधरी, बली राम भास्कर, आसमती ध्रुव, कृष्णा कावड़े,बरसन सलाम, राजेन्द्र सलाम, मंगल कांगे,संजय मरकाम, हीरामन कोरेटी, कौशिल्या शौरी, बलीराम पोया, पवन कोर्राम,सरला यादव,सत्यदेव टांडिया,केशा राम कोरेटी, बरनसिंह आँचला,बलदेव हिडामी,
सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU