Bhilai Breaking दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,25 लाख रूपये की ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, पकड़े जाने के बाद कहा आधा दुर्ग शहर नशे की गिरफ्त में … देखिए वीडियो..

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही

 

Bhilai Breaking भिलाई..तकरीबन 25 लाख रूपये की ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार। नागपुर से लाकर बेचते थे दुर्ग पुलिस इन दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की है।

आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव बताया कि शिवपारा निवासी पुराना आदतन नशा का कारोबारी लक्की महार अपने साथी कांषी निषाद के साथ मिलकर शिवपारा इमली पेड़ के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर अपने पास रखे है एवं उसे बेच रहे है सूचना मिलने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Bhilai Breaking आरोपी लक्की महार के कब्जे से 07 बंडल में 140 पुड़िया ब्राउन शुगर वजनी करीब 15.550 ग्राम एवं कांषी निषाद के कब्जे से 05 बंडल में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर वजनी करीब 9.99 ग्राम कुल वजनी करीब 25.540 ग्राम जुमला कीमती तकरीबन 25 लाख रूपये को बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध थाना दुर्ग से एनडीपीएस एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Bhilai Breaking  इस दौरान एसपी द्वारा लाइव पूछताछ के दौरान पकड़े गए लक्की महार ने बताया कि आधा दुर्ग शहर नशा करता है 40 हजार रुपए में नागपुर से ब्राउन शुगर को लेकर आया था 200 से लेकर 250 रुपए में उड़िया बेचने की बात कहीं उसने यह भी बताया कि इस काम में 10 से 12 लोग शामिल है 7 लोगों का नाम उसने पुलिस को बताया है जो इस धंधे से जुड़े हुए हैं इस काम को करने के पीछे उसने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब थी पैसा ना होने की वजह से उसकी मां की डेथ हो गई इसीलिए वह इस काम को दोबारा शुरू किया उसने यह भी कहा कि अब उस काम को नहीं करेगा जेल बहुत बेकार है आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान. नगर पुलिस अधीक्षक, (दुर्ग) वैभव बैंकर एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रभात कुमार , ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा मौजूद थे !

Bhilai Breaking  उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक देवादास भारती एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा,प्र.आर.चन्द्र शेखर बंजीर, आरक्षक प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, शेख फारूख, तिलेश्वर राठौर, केशव साहू, चित्रसेन साहू, खुर्रम बक्ष, नरेन्द्र सहारे, धीरेन्द्र यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU