Bhilai Big News मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Bhilai Big News

रमेश गुप्ता

Bhilai Big News मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

Bhilai Big News भिलाई..मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग को चढ़ा सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 420,34 के तहत कार्रवाई की है l

Bhilai Big News नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा ने बताया कि प्रभारी थाना सुपेला द्वारा पृथक से टीम गठित कर मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी पर सतत् निगाह रखते हुए पीड़ित से बारिकी से पुछताछ करने पर यह खुलासा हुआ कि भानू प्रताप भगत द्वारा अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मोबाईल फायनेंस कराकर उक्त मोबाईल को बेचकर पीड़ितो को झूठा आश्वासन देकर कुल 04 लाख रूपये का कुल 05 नग एप्पल मोबाईल को फायनेंस कंपनियो से फायनेंस कराकर मोबाईलों को अन्य व्यक्तियों को बिक्री करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेही भानू प्रताप भगत 29 साल राम नगर चांदनी चौक वैशाली नगर निवासी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ितो को मोबाईल फायनेंस लोन दिलाने के नाम पर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मतदाता परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज लेकर मोबाईल फायनेंस कराकर बिक्री करता था। प्रकरण में प्रार्थी के अलावा ओम प्रकाश, एस. अभिषेक, डी. जोशी, सेन्डी एवं अन्य कई लोगो को भी इसी तरह ठगी किया है। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर 4 मार्च को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, विवेक सिंह, उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU