Bhilai BMS Update : बीएमएस ने किया कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध

Bhilai BMS Update :

रमेश गुप्ता

Bhilai BMS Update : बीएमएस ने किया कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध

Bhilai BMS Update :
Bhilai BMS Update : बीएमएस ने किया कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध

Bhilai BMS Update : भिलाई….बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक से मुलाकात कर पर्क्स पर प्रबंधन द्वारा अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 30 अगस्त करने की मांग की जिसे मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक निशा सोनी ने आश्वासन दिया कि लगभग 11हजार लोगों ने आन लाइन सबमिट नही किया है !

Bhilai BMS Update : कुछ समय हम आज चर्चा कर अवश्य देंगे और इसे अगले महीना फिर 1 तारीख से लेकर 20 तारीख तक जो लोग ऑनलाइन सबमिट नहीं कर पाए उन्हें पुनः मौका दिया जाएगा।इस विषय में कर्मचारियों को इंटरनेट माध्यम से व्हाट्सएप के माध्यम से पर्सनल के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी !

Bhilai BMS Update : बीएमएस ने मुख्य महाप्रबंधक वित्त से भी मुलाकात कर कर्मचारियों के पर्क्स विषय पर पोर्टल में दर्शाए गए प्रखंड की विस्तृत जानकारी टैक्सेबल एवं नान टैक्सेबल प्रतिशत सहित देने हेतु ज्ञापन दिया विदित हो कि ई सहयोग पोर्टल में कर्मचारियों को पर्क्स विषय पर विस्तृत जानकारी नहीं होने कारण उन्हें विभिन्न प्रखंडों में टैक्सेबल एवं नॉनटैक्सेबल को चुनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः ई सहयोग पोर्टल मे अधिकारियों के तर्ज विभिन्न प्रखंडों को प्रतिशत के आधार पर टैक्सेबल एवं नॉनटैक्सेबल दर्शाया जाए ताकि उक्त विषय पर कर्मचारियों को पर्क्स भरने मे सुविधा हो सके।

Bhilai BMS Update : भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु नेतृत्व में कार्यपालक निदेशक कार्मिक और प्रशासन के नाम भी ज्ञापन देकर आईआर में कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध किया। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि अधिसूचना पत्रांक संख्या 51/ 22 12 अगस्त को जारी की गई है यह कर्मचारी को गुमराह कर उनके अधिकार को दबाने का कार्य करने वाला है भिलाई इस्पात मजदूर संघ इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है !

Bhilai BMS Update : प्रबंधक से आग्रह है कि सूचना को निरस्त किया जाए अथवा कैफेटेरिया 26.5 %प्रोविजनल पर्क्स लिखा जाना चाहिए इसमें कुछ भी पहल करना है तो एनजेसीएस में सभी प्रतिभागियों के हस्ताक्षर से समझौता कर कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि सेल के सभी कर्मचारियों से निवेदन है कि चुंकि आपके वेतन में कैफेटेरिया 26.5% प्राविजनल पर्क्स का भुगतान किया गया है।

Sakthi CM Baghel : नए जिले सक्ती में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे की तैयारियां शुरू

Bhilai BMS Update : इसमें कुछ टेक्सेबल है कुछ नॉन टेक्सेबल है। टेक्सेबल पर्क्स पर अपना ऑनलाइन ऑप्शन देना है। यह ऑप्शन 26.5% पर्क्स पर ही अभी कैलकुलेट किया गया है।

Bhilai BMS Update : कल पर्क्स बढ़ सकता है इसलिए प्रबन्धन द्वारा जारी अधिसूचना में कैफेटेरिया 26.5% प्राविजनल पर्क्स लिखा हो तो कर्मचारियों की सहमति प्राविजनल पर्क्स पर टैक्सेबल ऑप्शन देने में कोई रुकावट पैदा नहीं होनी चाहिए। भारतीय मजदूर संघ की यूनियन कर्मचारियों के पक्ष में प्रबन्धन को पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता हरिशंकर चतुर्वेदी सन्नी ईप्पन एविशन वर्गीस राजेश चौहान विनोद उपाध्याय उमेश मिश्रा धनंजय चतुर्वेदी कृष्णा साहू एसके चौहान प्रदीप पाल वशिष्ठ वर्मा महेंद्र सिंह धर्मेंद्र धामू रामजी सिंह आर के पांडे अमृत देवांगन कुलदीप तिवारी भूपेंद्र सिंह अनिल जैन संतोष सिंह अनिल सिंह अनिल गजभिए संदीप पांडे भागीरथी चंद्राकर अनिल जैन प्रकाश अग्रवाल शिव शंकर यादव श्रीनिवास मिश्रा सारथी महाराणा नरेंद्र कुमार केला भुपेंद्र बंजारे जोगेंद्र कुमार मोहन दास प्रकाश अग्रवाल संदीप सेनगुप्ता गंगाराम चौबे अविनाश अशोक कुमार सुधीर गढ़वाल सतीश बोकड़े वीर सिंह दल्ली राव संतोष पाराशर प्रशांत क्षिरसागर एसआर साहू अखिलेश उपाध्याय वीके तिवारी राजेश बघेल, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU