Sakthi CM Baghel : कलेक्टर-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

Sakthi CM Baghel : सक्ती। नवगठित सक्ती जिले की घोषणा उपरांत पूर्ण रूप से अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कार्यालय सहित जिले के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सक्ती में आगमन होना है।
Sakthi CM Baghel : आगामी दिनों में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा सक्ती जिले का उद्घाटन और कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस श्री एम एल अहिरे ने सक्ती में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।
Sakthi CM Baghel : उन्होंने शुभारंभ होने वाले भवनों में आवश्यक व्यवस्था, हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम सक्ती रेना जमील, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता, आरईएस सहित अन्य अधिकारियों को दिए। इस संबंध में आवश्यक बैठक भी रखी गई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभागीय चर्चा की गई !
Surajpur Nasheli Cough Syrup नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार