Bhilai Big News : सुपेला ओवरब्रिज होगा शुक्रवार से चालू, प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Bhilai Big News :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Big News  सुपेला ओवरब्रिज होगा शुक्रवार से चालू, प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों लोगों को मिलेगी राहत

Bhilai Big News  भिलाई … शुक्रवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दिन सुपेला का नवनिर्मित ओवर ब्रिज चालू हो जाएगा और लोग ओवर ब्रिज से आवागमन कर पाएंगे।

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

Bhilai Big News  इसको लेकर आज महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, नगर निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास, एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने एनएच के अधिकारी तथा ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ स्पॉट का जायजा लिया। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि सुपेला ओवरब्रिज का काम पूर्ण हो चुका है

charama news today : स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

Bhilai Big News  इसके साथ ही लोड टेस्टिंग भी की जा चुकी है अब यह आवागमन के लिए तैयार हो चुका है। शुक्रवार को इसे चालू कर दिया जाएगा। सुपेला ओवरब्रिज की अगर बात करें तो रायपुर से दुर्ग की जाने वाली साइड की ओर ब्रिज को पहले चालू किया जाएगा !

इसके 2 घंटे के भीतर सुपेला ओवरब्रिज के दूसरे भाग जो कि दुर्ग से रायपुर रोड की ओर जाती है इसे चालू कर दिया जाएगा। इस प्रकार से सुपेला ओवर ब्रिज के दोनों रास्ते को आवागमन के लिए खोले जाएंगे। आवागमन चालू हो जाने के बाद से भिलाई में ट्रैफिक दबाव कम हो जायेगा वही हजारों यात्री जो एनएच के माध्यम से आवागमन करते हैं उन्हें सहूलियत होगी, साथ ही आवागमन में लगने वाले समय की भी बचत होगी।

Bhilai Big News संयुक्त निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने पावर हाउस ओवरब्रिज के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा कार्यों की प्रोग्रेस ली तथा इस पर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान नेशनल हाईवे के बगल की निर्माणाधीन नाली को निर्मित होने तक हादसे रोकने के लिए ढके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Bhilai Big News कलेक्टर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्रिज के नीचे के सड़को का दुरुस्तीकरण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करें साथ ही उन्होंने प्रकाश व्यवस्था के इंतजाम तत्काल करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे के द्वारा ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है तथा इसके नीचे आकर्षक लैंडस्केप तैयार की जा रही है, पार्किंग स्पेस दिए जा रहे हैं।

Bhilai Big News हाईवे में कई स्थानों पर वर्टिकल गार्डन के भी निर्माण हो रहे हैं, आने वाले दिनों में भिलाई की तस्वीर बदलने वाली है।

Bhilai Big News जिसके चलते लोगों को धूल मुक्त सड़क के साथ ही आकर्षक नजारा भी मिलेगा। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से महापौर परिषद के सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एंथोनी, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, नेशनल हाईवे के अधिकारी तथा उप अभियंता अभिजीत सोनी के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU