Bhilai Breaking : अवैध कब्जा को लेकर बीएसपी के ट्रेड यूनियनों एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking अवैध कब्जा को लेकर बीएसपी के ट्रेड यूनियनों एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

Bhilai Breaking भिलाई.. बीएसपी के ट्रेड यूनियनों एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन का संयुक्त मोर्चा के तत्वधान में बीएसपी के आवासों एवं भूमि पर कब्जा कर रहे अवैध कब्जा धारियों और भूमाफियों- आवास माफियाओं,अराजक तत्वो को सरक्षण देने वालो के विरोध में आज 13 अप्रैल 2023 शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक, सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक SBI ATM के पास शांति मार्च आयोजित किया गया है !

https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year

जिसमें सभी यूनियन के लोगों ने भाग लेकर एकता का परिचय देते हुए एक होकर sector-9 चौक के किनारे बैनर पोस्टर लेकर संकेतिक विरोध दर्ज कराया इस दौरान ओ ए नेता एन के बंछोर ने कहा है कि या मेरी संपत्ति नहीं है राष्ट्रीय संपत्ति है इस पर अवैध कब्जे हो रहे हैं जिसे रुकना हम सबका दायित्व है l

charama news today : स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा

Bhilai Breaking भिलाई एक ऐसा शहर है यहां जो आता यही का हो जाता है अपने आप में इसकी अलग पहचान है l कब्जे के संबंध में उन्होंने कहा कि जो कब्जे हो रहे हैं उसमें जिसका संरक्षण है सब जानते हैं वही यूनियन नेता पूरन ने कहा कि क्वार्टर खाली मैदानों एवं सभी जगह अवैध कब्जों की भरमार है lबिना अनुमति से नया डोमसेठ बनाया जा रहा है !

जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा भिलाई निगमायुक्त से की गई जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमने इसका कोई परमिशन नहीं दिया हैl उन्होंने यह भी कहा कि हमारी एक ही मांग है टाउनशिप में कोई भी काम हो टाउनशिप से अनुमति लिया जाए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU