बीजापुर। जिले के भटवाड़ा स्थित पोटा केबिन स्कूल में अध्ययनरत
कक्षा दूसरी के छात्र सोमारू की मलेरिया से मौत होने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसे भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसका इलाज जारी था। अधीक्षक द्वारा परिजनों से कहा गया कि बच्चे की तबीयत कई दिनों से खराब है और वह उसे घर ले जाएँ। अधीक्षक के कहने पर परिजन बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर अपने साथ ले गए।

परिजन छात्र को लेकर बस्तानार क्षेत्र के ललागुड़ा गाँव पहुँचे। घर पहुँचने के बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई और आज उसकी मौत हो गई।
छात्र के मामा तुलसीराम मांडवी ने बताया कि रविवार को पोटा केबिन स्कूल से फोन आया कि सोमारू की तबीयत बहुत खराब है। इसकी जानकारी मिलने के बाद छात्र के पिता राजू पोयम अस्पताल पहुँचे। वहाँ अधीक्षक ने कहा कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह अब घर ले जा सकते हैं।
इस संबंध में अधीक्षक से फोन पर बात करना चाहा परन्तु फोन अधीक्षक द्वारा रिसीव नहीं किया गया