Bhatapara News इंतजार, समय परिवर्तन का…!

Bhatapara News 

राजकुमार मल

Bhatapara News बढ़ रही ठंड, बच्चे हो रहे परेशान

Bhatapara News भाटापारा- सुबह की पाली में लग रही स्कूलों में समय परिवर्तन की राह देखी जा रही है। इस इंतजार के पीछे बढ़ती ठंड प्रमुख वजह मानी जा रही है। कुछ ऐसी ही स्थितियां निजी क्षेत्र की स्कूलों में भी बन रही हैं। यहां परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ती नजर आती है क्योंकि स्कूलों की दूरी ज्यादा है।

Bhatapara News शीत ऋतु शबाब पर आ रही है। तापमान सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस जरूर कम है लेकिन परेशानी उन बच्चों को ज्यादा होती नजर आती है जो सुबह की पाली में स्कूल जा रहे हैं। बच्चों की परेशानी को देखते हुए पालक मांग उठा रहें हैं कि सुबह की पाली में लगने वाली स्कूलों का समय बदला जाए ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Bhatapara News बदलें समय

सुबह 7 बजकर 30 मिनट से लगने वाली स्कूलों में यह परेशानी देखी जा रही है। इस समय तक स्कूल पहुंचने के लिए कम से कम सुबह 6 बजे से तैयारी करनी पड़ती है। मौसम के तेवर ऐसे हैं कि बच्चों को तैयार करने में समय लग रहा है। जल्दबाजी में विलंब का होना स्वाभाविक है लिहाजा समय परिवर्तन की मांग पालकों द्वारा उठाई जा रही है।

Bhatapara News संकेत दिसंबर माह से

शीत ऋतु में होने वाली परेशानी पर प्रशासन की भी नजर है लेकिन फैसला नहीं लिया जा सका है। संकेत मिल रहें हैं कि समय सारणी में बदलाव अगले माह याने दिसंबर से हो सकता है। इधर जिला मुख्यालय में भी पालकों की मांग पहुंचने लगी है लेकिन इसके लिए कम से कम पखवाड़े भर का समय और इंतजार में गुजारना होगा।

Bhatapara News ऐसा है तापमान

अपने जिले में सुबह का तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है। यह सामान्य से 3 डिग्री कम है। जबकि अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान का यह स्तर आगामी 1 सप्ताह तक बने रहने के आसार हैं। माह दिसंबर से गिरावट का यह क्रम देखा जा सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU