Bhatapara Latest News बटरी की सरपट दौड़ से हैरत में दलहन बाजार, तिवरा में भी किसी से कम नहीं

Bhatapara Latest News

राजकुमार मल

 

Bhatapara Latest News  बटरी में तूफान, पहुंचा 5300 पर,   पीछे- पीछे तिवरा भी

 

 

Bhatapara Latest News भाटापारा- कमजोर फसल। प्रतिकूल मौसम। यह दोनों कारक संकेत दे रहे हैं कि दलहन में तेजी दीर्घकाल तक बनी रहेगी लेकिन बटरी में जो कीमत बोली जा रही है, उससे दलहन मिलें और बाजार हैरत में है।

तूफानी तेजी के बीच चल रही है दलहन की सभी किस्में। मंदी के दूर-दूर तक नहीं बनते आसार के बीच कारोबार तो किया जा रहा है लेकिन खरीदी उतनी ही की जा रही है जितने में मांग और आपूर्ति बनी रहे। इसके बावजूद खरीदी का प्रतिस्पर्धी दौर जैसा चल रहा है, उससे मजबूती बने रहने के आसार बन चुके है।

Bhatapara Latest News बटरी की सरपट दौड़

 

दलहन में अरहर के बाद बटरी जिस तेजी के साथ बढ़त बनाए हुए है उससे मिलें हैरान है क्योंकि इसमें पहली बार 5300 से 5400 रुपए क्विंटल की कीमत बोली जा रही है। तिवरा में 4400 से 4500 रुपए क्विंटल पर लिवाली होने की खबर है। चना 5300 रुपए क्विंटल पर स्थिर है, तो अरहर में 9500 से 9700 रुपए क्विंटल पर सौदे हो रहे हैं।

Bhatapara Latest News शांत है तिलहन

 

 

खूब आवक होती है सरसों की। ऑयल प्लांटों की खरीदी भी निकलती है लेकिन मौसम इस बार पूरी तरह सरसों के साथ है। ऐसे में छिटपुट आवक के बीच भाव 4700 रुपए क्विंटल पर ठहरा हुआ है। बेहद कमजोर आवक के बीच सोयाबीन 4400 से 4500 रुपए पर शांत है। जबकि अलसी सहित अन्य तिलहन फसलों की आवक बीते दो बरस से लगभग शून्य है।

Bhatapara Latest News आने लगा नया गेंहू

 

Shiva Mahapuran शिव का अर्थ ही कल्याण है, भोलेनाथ की महिमा बड़ी निराली है

 

 

बंपर फसल की खबर के बीच गेहूं में नई फसल की आवक शुरू हो चली है। बेहतर सीमित मात्रा में हो रही आवक से फसल में भाव 2300 रुपए क्विंटल बोले जा रहे हैं जबकि पुराना गेहूं 100 रुपए की तेजी के साथ 2400 रुपए क्विंटल पर मजबूती के साथ स्थिर है। इसमें भी मंदी के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं क्योंकि उपभोक्ता मांग का दबाव बना हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU