Bhatapara-Chhattisgarhi Agarwal Samaj : छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भाटापारा ईकाई की आम बैठक सम्पन्न

Bhatapara-Chhattisgarhi Agarwal Samaj :

राजकुमार मल

 

Bhatapara-Chhattisgarhi Agarwal Samaj छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भाटापारा ईकाई की आम बैठक सम्पन्न

भाटापारा-छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भाटापारा इकाई की आम बैठक शनिवार दिनांक 27 जुलाई को जनक नंदनी धर्मशाला परिसर में आयोजित की गई । बैठक की विषयवस्तु के अनुसार जनक नंदनी बाई धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारियों को धर्मशाला से संबंधित प्रभार का हस्तांतरण किया गया । ट्रस्ट के सचिव  रविकांत ने धर्मशाला उन्नयन के लिए अपनी कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कहा कि अति शीघ्र ट्रस्ट का एक कार्यालय धर्मशाला परिसर में खोलकर ट्रस्टी के सदस्य प्रतिदिन यहां अपनी उपस्थिति देवेगे ।जिसमे भवन का रखरखाव का निरीक्षण करते हुए समय-समय पर बैठक आयोजित करके कार्य योजना बनाना ,उसे संचालित करने का उद्देश्य निहित रहेगा । आगामी 15अगस्त स्वाधीनता दिवस परंपर्रानुसार मनाया जाना सुनिश्चित किया गया ।

स्वर्गीय जनक नंदिनी अग्रवाल के पावन स्मृति में निर्मित धर्मशाला श्री जनक नंदिनी धर्मशाला जो माता देवाला वार्ड भाटापारा में स्थित है ,जो कि  अनूप अग्रवाल श्री स्वरूप अग्रवाल एवं भरत अग्रवाल के आधिपत्य में रहा है उसे उनके द्वारा छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भाटापारा को प्रदान किया गया है, धर्मशाला के रखरखाव एवम व्यवस्थापन हेतु ट्रस्ट गठन की आवश्यकता महसूस किया गया तदनुसार समाज के द्वारा पहल करते हुए ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई अन्तत: ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया पूरी करते हुए 12 जुलाई 2023 को ट्रस्ट विलेख का पंजीयन कार्य निर्विवाद संपन्न हुआ।

ट्रस्ट पंजीयन के पश्चात दिनांक 15 जुलाई को निखिल अग्रवाल के निवास स्थान पर ट्रस्ट समिति का प्रस्तावित बैठक संपन्न हुआ । बैठक के चर्चा के विषय वस्तु के अनुसार पदाधिकारियों का चयन किया जाना था तदनुसार न्यास करता ट्रस्टी श्री अनूप अग्रवाल , ट्रस्टी श्री स्वरूप अग्रवाल एवं ट्रस्टी श्री भरत अग्रवाल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर रहेंगे तथा सर्वसम्मति से ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्टी आनंद अग्रवाल मनोनीत किए गए सचिव ट्रस्टी श्री रविकांत अग्रवाल ग्रामीण बैंक वाले मनोनीत किए गए एवं कोषाध्यक्ष ट्रस्टी श्री राकेश अग्रवाल पूजा पंप वाले को मनोनीत किया गया चयनित पदाधिकारियों का मनोनयन सर्वसम्मति से निर्विरोध हुआ पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया गया ।

Bhilai news today : हाई स्कूल पानी टंकी कैम्प 2 पावर हाउस भिलाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न

धर्मशाला के जो कार्य अभी प्रगति पर है उसे पूरा होने के बाद नई कार्य योजना अध्यक्ष ट्रस्टी आनंद अग्रवाल एवम ट्रस्टीज के सदस्यो के निर्देशानुसार किया जाना तय किया गया ।समाज भी उनके साथ पूरी सद्भावना एवम एकमत, एकजुट होकर कार्य में सहयोग प्रदान करेगी । आज के बैठक में  सतीश अग्रवाल संरक्षक,  डा शारदानंद अग्रवाल संरक्षक, जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष,  आनंद अग्रवाल अध्यक्ष , विंध्या अग्रवाल अध्यक्षा महिला मंडल,  रविकांत अग्रवाल उपाध्यक्ष,  चेतन अग्रवाल सहसचिव,  पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष,  राकेश अग्रवाल,  बृजेश अग्रवाल, रिपुसुदन अग्रवाल,  आशुतोष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल  भारती अग्रवाल एवम ज्योति अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही । भाटापारा सुरखी निवासी ईकाई के सम्मानित सदस्य दिवंगत श्री मेघानन्द जी अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से रविकांत अग्रवाल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए आज सभा की कार्यवाही को विराम दिया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU