Bhatapara : मंडी के बाहर की भी सुध लीजिए श्रीमान

Bhatapara

राजकुमार मल

Bhatapara भाटापारा-मंडी के अंदर की व्यवस्था तो जैसे तैसे सुधर जाएगी लेकिन मंडी के बाहर की व्यवस्था को कौन सुधारेगा दूर दूर से आए किसानो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है

रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण

मंडी के प्रवेश द्वार से ही अतिक्रमण शुरू हो जाता है रोड के दोनों तरफ बेखौफ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है।

 

बेसुध मंडी प्रशासन व चयनित नेतागण

करीब 19.7 एकड़ का मंडी का क्षेत्रफल है जिसमें 9 एकड़ में मंडी का काबिज है और करीब 10 एकड़ में बेजा कब्जा है कच्चे मकान व दुकान मंडी प्रसाशन की आंख के सामने पक्के हो गए लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही इन पर नहीं हुई कच्चे मकान को पक्का कर मंडी की जगह पर कब्जा कर उन्हें किराए पर देकर बेखौफ किराया ले रहे हैं मंडी की जगह है किराया मंडी को मिलना चाहिए लेकिन किराया कोई और ले रहा है कई कब्जा धारी दुकान खोलकर अपनी दुकानदारी कर रहे हैं यह भाटापारा है यहां कब्जा धारी आसानी से कब्जा कर जिस प्रकार चाहे अपनी व्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते हैं यहां कोई रोक-टोक करने वाला नहीं है ।

 

3 साल से खड़ी है लावारिस मेटाडोर

 

करीब 3 साल से मंडी कांपलेक्स के सामने मेटाडोर खड़ी है जिसकी शिकायत मंडी प्रशासन व यातायात पुलिस से मौखिक व मोबाइल के द्वारा की गई लेकिन क्या कारण है की यह मेटाडोर आज तक नहीं हटाई गई इस मेटाडोर के खड़े होने पर वहां कचरे का ढेर हो जाता है जिसके कारण सफाई नहीं हो पाती और बदबू के कारण आसपास के व्यापारियों का बैठना मुश्किल हो जाता है अभी आलम यह है कि लंबी कतार के कारण किसान बदबू व मच्छर के कारण परेशान हैं बाहर से आए इन किसानों की परेशानी को कौन दूर करेगा यह सोचने का विषय है।

 

रोड के किनारे अगर कब्जा हटता है तो परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी

Jagdalpur latest news : ई पॉस मशीन हुई बेबस, बकावंड विकासखंड में राशन वितरण ठप

रोड के किनारे वेल्डिंग दुकान, पान ठेला , मैकेनिकों के द्वारा रोड तक अव्यवस्थित खड़ी की गई गाड़ी, मालवाहक गाड़ि स्टैण्ड, व दुकानदारों के द्वारा दुकान के बाहर अपने सामानों को रखना अगर यह व्यवस्था सुधर जाती है तो पैदल व टू व्हीलर , कार वालों को निकलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU