Bacheli latest news नेरली में ‘वाॅक नेचर टाॅक नेचर‘ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Bacheli latest news

दुर्जन सिंह 

Bacheli latest news बैलाडिला क जंगह प्रकृति की अमूल्य देन, संरक्षित करना हमारा कर्तव्य- आशुतोष मांडवा
सर्प मित्रो की टीम ने भी सर्प के प्रति किया जागरूक

Bacheli latest news बचेली !  पर्यावरण एवं वन्य जीवो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास हेतु वन मंडल दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र में 17 मई, बुधवार को अस्थाई रोपणी नेरली में वाॅक नेचर टाॅक नेचर नाम सक जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने बताया कि बैलाडिला की जंगल और पहाड़ प्रकृति की अमूल्य देन है, यहाॅ के रहवासी किस्मत के धनी है की उन्हे प्रकृति की इतनी खूबसूरत वादियो में जीवनयापन का मौका मिला है, इसे संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है। उन्होने जनता से अपील की है कि ऐसे कार्यक्रमो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। साथ ही उन्होने कहा कि विभाग का ये भी प्रयास रहेगा कि नगर के व्यस्त जगहों में लोगो से सीधे संपर्क कर के उन्हे जागरूक किया जाए, लोग बिना किसी भय और संकोच के अपना कर्तव्य समझते हुए ऐसे कार्यक्रमो का हिस्सा बने।

इस दौरान सर्प मित्रो की टीम प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने सर्पो के प्रति जागरूक किया। सर्प मित्र अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, मनोज कुमार हलधर, गणेश निषाद ने जहरीलें तथा बिना जहर के सर्पो की पहचान बताई। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने प्रकृति में जीवो का महत्व बताया।

Bhatapara : मंडी के बाहर की भी सुध लीजिए श्रीमान

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, व्यापारी, बुद्विजीवी, समाज सेवी तथा पर्यावरण प्रेमियेा की उपस्थिति रही। वन परिक्षेत्र बचेली केे समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियो की उपस्थिति में इस प्रकार का आयेाजन पहली बार हुआ। प्राकृतिक वातावरण में प्रकृति से संबंधित ज्ञान प्रदान करने के पश्चात उपस्थित लोगो ने स्वल्पाहार किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU