Bharat Gaurav Tourist Train : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कराएगी गुजरात दर्शन, दिल्ली से होगी शुरू
Bharat Gaurav Tourist Train : अहमदाबाद। भारतीय रेलवे ने एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन शुरू की है। इस ट्रेन से 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से गरवी गुजरात यात्रा की शुरुआत होगी. यह दौरा जीवंत गुजरात की विरासत को प्रदर्शित करेगा। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे। ट्रेन प्रतिदिन लगभग आठ घंटे चलेगी। इसकी बदौलत 3,500 किलोमीटर का सफर पूरा होगा।

Kasdol News : उत्तर पूर्वी राज्यों के आदिवासी विद्यार्थियों से गौरीशंकर अग्रवाल ने की मुलाकात
Bharat Gaurav Tourist Train : भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में फर्स्ट एसी के चार कोच, एसी सेकेंड के दो कोच होंगे। इसमें उत्कृष्ट पैंट्री कार सुविधाएं और दो रेलवे रेस्तरां भी हैं। इस ट्रेन में करीब 156 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन आपको गुजरात के स्मारकों और तीर्थ स्थलों की सैर कराने ले जाएगी।
https://aajkijandhara.com/happy-propose-day-2023/
बताया गया कि गरवी गुजरात दौरे के तहत पर्यटकों को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेट द्वारका, अहमदाबाद, मधौरा और पाटन जैसी जगहों को दिखाया जाएगा. पर्यटक इस ट्रेन को गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर स्टेशनों से भी पकड़ सकते हैं। आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज के लिए किस्त भुगतान का विकल्प भी उपलब्ध कराया है। इसके लिए आप पेमेंट गेटवे में ईएमआई विकल्प चुन सकते हैं।

इस यात्रा में आप अहमदाबाद के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर, साबरमती मंदिर, मढ़ोरा सूर्य मंदिर, पाटन में रानी की वाव, यूनेस्को हेरिटेज साइट, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।