Bhanupratappur latest news खनिज न्यास निधि से गांव गरीब का नही बल्कि नेता अधिकारी का हो रहा विकास

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news मामला वर्ष 2022-23 सांस्कृतिक गतिविधियों में बांटे गए सामग्रियों का

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। खनिज न्यास निधि की राशि से गांव गरीबो के विकास नही बल्कि अधिकारी व जनप्रतिनिधियो के विकास का फंड बन कर रह गया है। शायद कांकेर ज़िला इसी बात को इंगित कर रहा है। प्रतिवर्ष देखा जाए तो लाखों करोड़ों राशि खनिज न्यास निधि से खर्च किये जाते है पर नतीजा आज भी मूलभत जैसे सुविधाओं से लोग जुझ रहे है।

इसीक्रम में वर्ष 2022-23 में सांस्कृतिक गतिविधियों के नाम से भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चारामा, भानुप्रतापपुर, एवं दुर्गुक़ोंदल तीन जनपद पंचायत के अंतगर्त 160 ग्राम पंचायतों में 01 करोड़ों 40 लाख रुपये की गुणवत्ताहीन टेंट आशियाना प्रति नग 1400, लोहे का खंभा प्रति नग 850,लोहे का आड़ी खंभा प्रति नग 750, चटाई मेट प्रति नग 1050, पर्दा प्रति नग 1300, पेटी ट्रंक प्रति नग 3900, एवं कुर्सी प्रति नग 480 की दर से सामग्री ठेकेदार खोगेश कुमार नायक श्रेणी * द *फर्म नायक कंट्रक्शन एन्ड मटेरियल सप्लायर्स चारामा के द्वारा वितरण किये जा रहे है।

Bhanupratappur latest news  विधानसभा चुनाव के दौरान आचार सहिता के चलते कुछ पंचायतो में सामाग्री प्रदाय किया जाना शेष है जिन्हें अब ठेकेदार के द्वारा वितरण करने के तैयारी में लगे हुए है।

बता दे कि चारामा के कुल 64 ग्राम पंचायत, भानुप्रतापपुर के 52 ग्राम पंचायत एवं दुर्गुक़ोंदल के 44 ग्राम पंचायत है। प्रति पंचायत में एक लाख रुपये के सामान वितरण किया जाना है। गुणवत्ताहीन सामग्रियो के वितरण को लेकर सचिव,सरपंच में उत्साह नही है लेकिन बड़े साहब सीईओ जनपद पंचायत के द्वारा यह कार्य संपादित किया जा रहा है तो फिर सरपंच सचिव के लिए कुछ कह पाना संभव नही है लेकिन कुछ पंचायतो में सरपंच द्वारा विरोध भी किया गया जिन्हें प्रलोभन देने के बात भी सामने आ रही है।

Ambuja Vidyapeeth राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा आर्द्र भूमि की सुरक्षा’ का प्रदर्शन, अंबुजा विघापीठ के विधार्थी देंगे प्रस्तुति

Bhanupratappur latest news बताया जा रहा है कि ठेकेदार खोगेश कुमार नायक जनप्रतिनिधी के करीबी है इसलिए लिए तीनो जनपद पंचायत में सप्लाई करने का काम मिला है। हालकी कि इस काम मे स्थानीय नेताओं का भी भरपूर सहयोग ठेकेदार को मिला है। इसीलिए गुपचुप तरीके से प्रक्रिया को निपटा दिया गया है। वितरण किये गए सामग्रियों की जांच कराई जाए तो स्थिति खुद ब खुद साफ हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU