Ambuja Vidyapeeth राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा आर्द्र भूमि की सुरक्षा’ का प्रदर्शन, अंबुजा विघापीठ के विधार्थी देंगे प्रस्तुति

Ambuja Vidyapeeth

Ambuja Vidyapeeth राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा आर्द्र भूमि की सुरक्षा’ का प्रदर्शन, अंबुजा विघापीठ के विधार्थी देंगे प्रस्तुति

 

Ambuja Vidyapeeth बलौदाबाजार ! अंबुजा विद्यापीठ का नुक्कड़ नाटक ‘आर्द्र भूमि की सुरक्षा’ का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट और फॉरेस्ट के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।

अंबुजा विद्यापीठ के 10 विद्यार्थी अनुजा बाजपेई, मृणाल वाजपेई, आन्या नथानी, अनिमेष मिश्रा, काव्यांश शर्मा, श्रेयांश वर्मा,आदित्य जोशी, विदुषी श्रीवास्तव, सुमित बसु, अक्षत जोशी एवं दो शिक्षक श्री संदीप बसु, रजनी श्रीवास्तव प्राचार्य के साथ इंदौर रवाना होंगे और 2 फरवरी को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के मंत्रियों के समक्ष अपने अभिनय कौशल का परिचय देंगे।

Ambuja Vidyapeeth विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय जी ने बच्चों के कुशल अभिनय कौशल के साथ-साथ पटकथा लेखक डॉ. विनोद कुमार शुक्ला, निर्देशक योगेश थोराट, कंप्यूटर विभाग के संदीप बसु एवं ललित वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि चयनित छात्रों में नाट्य कला की उत्कृष्ट प्रतिभा है और वे ‘ वेटलैंड्स बचाओ ‘ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक प्रभावी संदेश देने में सक्षम होंगे ।

 

MLA Chaitram Atami गीदम ब्लॉक के सरपंचो ने की विधायक चैतराम अटामी से मुलाकात 

Ambuja Vidyapeeth हमें विश्वास है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व गौरव के साथ करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । विद्यालय के समन्वयक गण एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के अभिनय कौशल की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। नुक्कड़ नाटक के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU