Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : जायसवाल निको समूह की के दो खदानो को मिला फाईव स्टार रेंटिग पुरस्कार

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group :

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : जायसवाल निको समूह की के दो खदानो को मिला फाईव स्टार रेंटिग पुरस्कार

 

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : भानुप्रतापपुर। भारत सरकार खान मंत्रालय द्वारा खदानों को दिया जाना वाला फाईव स्टार रेंटिग पुरस्कार सर्वोच्च पुरस्कार है ।

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : भारतीय खान ब्यूरों के द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2024 को नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित फाईव स्टार रेंटिग पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतर प्रदर्शन करने वाली देश की कुल 68 खदानों को फाईव स्टार रेंटिग पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र से केन्द्रीय कोयला एंव खान मंत्री जयकिशन रेडडी ने पुरस्कृत किया ।

यह फाईव स्टार रेटिंग पुरस्कार उन खदानो को प्रदान की जाती है जिन्होने वैज्ञानिक और कुशल खनन अनुमोदित उत्पादन का अनुपालन, शून्य अपशिष्ट खनन, पर्यावरण संरक्षण, प्रगतिशील और अंतिम खदान बंद करने के लिये उठाये गये कदम, ऊर्जा सोंसिंग, भूमि, अंतराष्ट्रीय मानको को अपनाया, स्थानीय समुदायों की भागीदारी और समाज कल्याण कार्यक्रम, पुर्नवास और अन्य सकरात्मक सामाजिक प्रभाव के साथ कार्य करने पर तथा हर ऐसे मानको पर सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया हों ।

 

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : भारत सरकार खान मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये पूरे देश में कुल 1256 खदानों में से 68 खदानों को फाईव स्टार रेटिंग पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें से लौह अयस्क की 14 खदानों है । इनमें से छत्तीसगढ़ से एनएमडीसी की बैलाडिला लौह अयस्क खदान एंव जायसवाल निकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड की काकेर जिले में स्थित मेटाबोदली लौह अयस्क खदान है । पुरस्कृत खदानों में जायसवाल निकों
इंडस्ट्रीज लिमिटेड (निको समूह) की दो खदाने मेटाबोदली लौह अयस्क खदान जिला उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ एंव धोबीटोला लौह अयस्क खदान जिला गोंदिया महाराष्ट्र की है ।

 

मेटाबोदली लौह अयस्क खदान छत्तीसगढ़ को लगतार दूसरी बार एंव धोबीटोला लौह अयस्क खदान को लगातार पाँचवी बार फाईव स्टार रेंटिंग पुरस्कार से नवाजा गया । ये दोनो खदाने निको समूह की केप्टिव खदाने है । मेटाबोदली लौह अयस्क खदान
छत्तीसगढ़ की निजी क्षेत्र की पहली ऐसी खदान है जिसे इस सर्वोच्च पुरस्कार से पुरज्ञकृत किया गया है । कंपनी के समूह निदेशक  अवनीश जायसवाल,  टी. प्रसन्नाकुमार अध्यक्ष ( खदान), डॉ. शिवादेव उपाघ्याय उपाघ्यक्ष(खदान) एवं दोनो खदानो के उपमहाप्रबंधक श्री कृष्णकांत एवं  नितिन वाट ने माननीय मंत्री  जयकिशन रेडडी से पुरस्कार एंव प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये। इस समारोह में केंद्रीय राज्य खान मंत्री श्री सतीश चन्द्रदुबे जी, सचिव खान मंत्रालय  व्ही. कांताराव जी, अतिरिक्त सचिव खान मंत्रालय श्री संजय लोहिया जी, भारतीय
खनान ब्यूरों के समस्त अधिकारीगण एंव राज्य सरकारों के खान विभाग के प्रतिनिधी उपस्थित थें ।

कंपनी के चेयरमैन  अरविद जायसवाल, प्रबंध निदेशक  रमेश जायसवाल, समूह निदेशक  अवनीश जायसवाल, कार्यकारी निदेशक (स्टील प्लांट डिवीजन) संग्राम केशरी स्वेन ने माईंनिग विभाग की टीम के सदस्यों को इस विशेष उपलब्धियों के लिये बधाईयाँ देते एंव निरंतर ऐसे ही कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित कर भविष्य के लिये शुभकामनाए दी और कहा कि हमारी टीम इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी । माननीय मंत्री द्वारा भारतीय खान ब्यूरों को सुझाव दिया है कि आगामी वर्ष से एक नई सात स्टार रेंटिग पुरस्कार प्रणाली का प्रारंभ
करें।

Drug Free India Campaign : नशा मुक्त भारत अभियान, विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र

 

 

Bhanupratappur Jaiswal Nico Group : कंपनी प्रबंधन ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर भारतीय खान ब्यूरों, खान मंत्रालय को आभार प्रकट करती है। साथ ही कंपनी सुरक्षा बलों, जनप्रतिनिधयों जिला प्रशासन, पर्यावरण, वन एंव खनिज विभाग के अधिकारियों, श्रमिको एवं समस्त क्षेत्रीय ग्राम पंचायतो के निवासियों एंव प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रुप से जिनका भी सहयोग प्राप्त हुआ उन्हे दिल से धन्यवाद देती है ।