Bhanupratappur : समाज के विभिन्न पहलुओं पर कि गई विस्तृत चर्चा
Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। हल्वा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र माहला और उनका प्रतिनिधित्व मंडल मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से की सौजन्य मुलाकात करते हुए समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ओर समाज के नायक बस्तर संभाग के स्वतंत्रता सेनानी छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद गेंद सिंह नायक का 20 जनवरी 2025 को 200 वर्ष पूर्ण होने पर नया राजधानी रायपुर में मूर्ति लगाने की मागा किये है मूर्ति लगने से समाज और आम जनों को एक ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी और छत्तिसगढ़ के महान वीर सपूतों के इतिहास को जान सकेंगे है कि हमारे नायक वीर सपूत जो की अपने क्षेत्र जन समुदाय समाज और कुटुंब के लिए हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए वीर गेंदसिंह- हमारे स्वतंत्रता सेनानी में से एक है !
जिनका हमारे छत्तीसगढ़ के आजादी में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा गेंद सिंह हमारे भारत के आजादी के समय बस्तर अबूझमाड़ क्षेत्र के नेतृत्वकर्ता थे तथा और आगे माहला ने कहा कि गेंद सिंह का बलिदान देश की आजादी और अग्रजो की गुलामी मुक्ति के लिए एक अविस्मरणीय उदाहरण है जिसका मूर्ति लगाने से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और समाज के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा किया जिसका निराकरण जल्द किया जाएगा और समाज के उत्थान के लिए भी पूरा प्रयास करूंगा !
Indian Real Estate : आजादी के 100 साल की ओर बढ़ रहा भारत, रियल एस्टेट में जबरदस्त उछाल की उम्मीद
Related News
मिलने वाले में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज गिरवर ठाकुर महामंत्री कमल कोसमा केन्द्रीय न्याय समिति अध्यक्ष भुजबल गौर कोष अध्यक्ष संभू ठाकुर सचिव राम लाल नायक ब्लॉक अध्यक्ष खेरथा देवरी नरोत्तम रावते एवम प्रमुख पदाधिकरी उपस्थित थे ।