Bhanupratappur : शिक्षा के साथ ही पुराने संस्कृति का भी ज्ञान जरूरी

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : शिक्षा सप्ताह के चौथे दिवस शा स्कूल चिचगांव में विविध कार्यक्रम

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर।  शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार दिनांक 22 से 28 जुलाई तक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शाला में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसीक्रम में शिक्षा सप्ताह के चौथे दिवस में शासकीय माध्यमिक हायर एवं माध्यमिक शाला चिचगांव में सामुहिक रूप से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौथे दिवस गुरुवार को कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति एवं बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया। वही स्कूली बच्चों के द्वारा पुरानी संस्कृति वेशभूषा पर आधारित नृत्य, नाटक,कविता व गीत प्रस्तुत की गई।

ग्रामीण बुजुर्ग कृष्ण चक्रधारी ने गांव के पुराने संस्कृति एवं राम चरित्र का सुंदर वर्णन किया गया। ग्रामीण सूंदर लाल दुग्गा, शशि उइके उपस्थित रहे।

प्रचार्य हेमप्रकाश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कृतिक गतिविधियों से भीअवगत कराना है। शिक्षकों एवम् छात्रों द्वारा विद्यालय को किसी एक थीम के आधार पर सजाना, ⁠विभिन्न भारतीय लोकनृत्यों का प्रदर्शन, जिसमें छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग करें।

Related News

 

Crime News : लाखो रुपये की ठगी करने के मामले में भोला यादव गिरफ्तार

 

 

विभिन्न भाषाओं में गीतों का प्रदर्शन किया जाये, जिससे कि भारतीय सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जा सके। विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाना जिसमें छात्र-छात्राएँ प्रतिभाग कर सके इसअवसर माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापिका माधुरी हुपेंडी सहित हायर एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Related News