Bhagwat Katha : भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, देखिये VIDEO

Bhagwat Katha :

Bhagwat Katha : भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष

 

 

Bhagwat Katha : सक्ती। सार्वजनिक श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत पहुंचे। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों।

 

Bhagwat Katha :  उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईषालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है।

बादल परोपकार के लिए गरजते हुए वर्षा करते है, नदियां किसी से नहीं पूछती कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल क्यों तोड़ते हो, लेकिन स्वार्थी मानव इष्र्यालु होता जा रहा है।

 

Sonia’s letter to PM : विशेष सत्र से पहले सोनिया की पीएम को चिट्ठी

 

Bhagwat Katha :  यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार में अपना जीवन लगाओ, जिससे तुम्हारा कल्याण होगा कथा श्रवण करने वालों में प्रकाश अग्रवाल विजय सुर्यवंशी रामावतार अग्रवाल दीपक राय ऋषि राय छोटेलाल यादव रूपनारायण साहू सुनील जिंदल सुशील जिंदल लालू सिंघानिया दिलेश्वर राठौर दिनेश शर्मा उगेंद्र अग्रवाल गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर विनय जिंदल मनोज अग्रवाल गंगा विश्वकर्मा रामकिशन सूर्यवंशी छवि लाल दरैया कान्हा सिंघानिया हर प्रसाद साहू कमलेश सिंह बाबा अभिषेक राय दीपक बूटी महेश अग्रवाल हर्ष अग्रवाल अंकुश बंसल सोमनाथ बैरेट आशीष सिंघानिया संजय अग्रवाल हर्ष अग्रवाल सनी सिंघानिया रितेश सांवडिया यशवंत शर्मा सतीश बंसल शरद अग्रवाल विकास बंसल सहित आयोजक परिवार समस्त बाराद्वार नगर वासी ने कथा श्रवण करते हुए महा आरती पूजन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU