:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है. जब से नए BEO की पोस्टिंग हुई है उन्होने फर्जी बिल प्रस्तुत कर लाखो रुपयों की अनियमितताएं कर भ्रष्टाचार किये जाने की जानकारी सामने आ रही है.बिलो को देखने से ही प्रथम दृष्टि में ही फर्जी बिल होने का अहसास होता है. इस संदेह की सच्चाई इसलिए लगती है कि पूर्व में बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तो लगे ही है साथ ही अब इन्ही के विभाग से जुड़े शिक्षक व शिक्षक संघों ने भी बीईओ की कार्यशैली को लेकर सड़क में आ गए हैं.
इस संदेह की सच्चाई इसलिए लगती है कि पूर्व में बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तो लगे ही है साथ ही अब शिक्षक संघों ने भी बीईओ की कार्यशैली को लेकर सड़क में आ गए हैं. इन शिक्षकों व शिक्षक संघों का कहना है कि बीईओ का व्यवहार भ्रष्टाचार व अनियमितताएँ करने के लिए प्रेरित किया जाता है . जो स्कूल उनके कहे अनुसार नही चलते उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित किया जाता है. बीईओ को उच्च अधिकारियों का सरंक्षण मिलने की वजह से उनके द्वारा किये गए शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की जाती बीईओ द्वारा पैसों के बल पर सभी को मैनेज कर लिए जाने से उनके हौसले बुलंद हैं.

विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय
हमेशा से ही विवादों में रहे बीईओ कार्यालय व बीईओ का एक नया भ्रष्टाचार फिर सामने आया है. बीईओ द्वारा मात्र लगातार 5 दिनों में 47,400 रुपये का 23,700 नग कॉपी 2 रुपये प्रति नग के हिसाब से 47,400 रुपये व एक अन्य दिन में 15000 रुपये का फोटोकॉपी ,पेपर व फाईल का बिल बना कर कुल 62,400 रुपये भुगतान भी कर दिया गया है. वर्तमान में कुछ फोटोकॉपी सेंटरों से ली गई कोटेशन व मौखिक जानकारी के अनुसार थोक में टोकॉपी 1000 नग से ऊपर किये जाने पर 1 रुपये की दर से फोटोकॉपी किये जाने की जानकारी दी गई । जबकि बीईओ द्वारा सरायपाली स्थित अन्नू कंप्यूटर से लगातार 5 दिनों में 23,700 नग फोटोकापी 2 रुपये के हिसाब से 47,400रुपये व मात्र 8 दिनों बाद पुनः 15, 000 रुपये का फोटोकापी , पेपर व फाइल का बिल बनाया गया है. इस तरह मात्र 20 दिनों के अंदर 23 ,700 नग फोटोकॉपी व 15,000 रुपये के( बिल मे कितने रुपये का फोटोकापी कराया गया है इसका बिल में उल्लेख नही है ) फोटोकापी का बिल है.
सबसे हैरान किये जाने वाली बात यह है कि आखिर लगभग 60,000 रुपये फोटोकॉपी मात्र 20 दिनों के अंदर किन दस्तावेजो की फोटोकॉपी इतने कम समय मे करनी पड़ी व इसकी क्या आवश्यकता पड़ी । वही यह भी विचारणीय व जांच का विषय है कि आखिर A4 पेपर की भारी खरीदी होने व कार्यालय में फोटोकापी की सुविधा होने के बावजूद इतने फोटोकॉपी की आवश्यकता क्यों व पड़ रही है ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरूकृपा स्टेशनरी सरायपाली से 5/4/2024 से 24/2/25 तक 17 बार में 280 पैकेट A4 कागज जिसका फोटोकापी में उपयोग अधिक किया जाता है 68,600 रुपये मूल्य का कागज की खरीदी की गई है । इस खरीदी की जानकारी तो अभी सिर्फ एक ही दुकान की दिख रही संभव हो कि अन्य दुकानों से भी ख़रीदी की गई हो ? जिसकी जानकारी ली जायेगी । बीईओ द्वारा शासन को किस तरह आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है यह हैरान करने वाला है । इसके 2 दिनों पूर्व ही बीईओ द्वारा किस तरह कम्प्यूटर दुकान से झाड़ू , मग्गा , सेनेटाइजर व बाल्टी की 49,551 रुपये की खरीदी दिखाकर भुगतान करना भी बताया गया । अब कम्प्यूटर दुकानों में भी इन सब वस्तुवों का बिल मिलना आश्चर्यजनक है ।
■ बॉक्स ■
◆अन्नू कम्यूटर दुकान से कराए गए फोटोकॉपी ◆
1- 9/12/24 बिल न.25-फोटोकापी+-15000/
2- 19/2/25 बिल न.56 – 4500 नग – 9000/
3- 23/2/25 बिल न.57- 4500 नग – 9000/
4- 25/2/25 बिल न.59- 4900 नग – 9800/
5- 26/2/25 बिल न.60- 4900 नग -9800/
6- 27/2/25 बिल न. 61-4900 नग – 9800/
==============================
इसके साथ ही अन्नू कम्प्यूटर से 12/3/25 को बिल क्रमांक 96 के तहत कम्प्यूटर रिपेयरिंग के नाम से 8000/- प्रिंटर रिपेयरिंग के नाम से 7000/- व 10 नग काटरेज के नाम से 6000 /- रुपये कुल 21000/- का बिल बनाया गया है । वही इसी दुकान से 21/2/25 को बिल क्रमांक 57 के 10 तहत लेजर कार्टिज 7000/ व प्रिंटर रिपेयरिंग 2800/ का बिल का भुगतान किया गया है ।