Bemetara Ram Temple land : शिव सेना ने राम मंदिर जमीन खरीदी बिक्री करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
कल ज्ञापन सौंपा जाएगा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को
जमीन खरीदी करने वाले भाजपा नेता के निवास के सामने शिव सैनिक पढ़ेंगे हनुमान चालीसा : चौहान
Bemetara Ram Temple land : बेमेतरा ! राम मंदिर जमीन के मामले में शिव सेना भी सामने आ गई। शिव सेना जमीन खरीदी बिक्री करने वाले भाजपा नेता अनिल माहेश्वरी की पत्नी व क्रेता के ऊपर एफआईआर दर्ज कर कारवाई करने की जहां मांग की है वही विरोध स्वरूफ भाजपा नेता के निवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही है ताकि भाजपा नेता को सद्बुद्धि मिले। इस मामले में कारवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा !
जारी प्रेस बयान में शिव सेना प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान एवम जिला अध्यक्ष गिरवर रजक ने कहा की भाजपा का कहना है की जो राम का नही वो किसी काम का नही ओर उन्ही के नेता राम मंदिर संपति का बंदर बाट कर अपने परिवार के नाम करा लिया। शिव सेना शासन प्रशासन से जमीन की रजिस्ट्री शून्य करने ओर संबंधित लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए जाने की मांग करते हुए।
शिव सेना प्रमुख श्री चौहान अपने बयान में यह भी कहा की भाजपा संगठन त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त भाजपा नेता को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए ताकि आम जनता के बीच संदेश जा सके की भाजपा राम भक्तो की पार्टी है ना की राम के नाम की सिर्फ रोटी खाने ओर वोट लेने का कार्य करने वाली पार्टी है ।
Bemetara Ram Temple land : शिव सेना ने मंत्री दयाल दास बघेल व सांसद विजय बघेल से सवाल पूछा की उक्त भाजपा नेता आप दोनो का करीबी माना जाता है इस पर जनता के बीच स्पष्टीकरण देना चाहिए ।शिव सेना के पदाधिकारीयों ने कहा की पूर्व में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार राम मंदिर जमीन की अदला बदली की गई थी जिस पर भी शिव सेना ने विरोध जताया था आज भी शिव सेना राम मंदिर जमीन वापस कराने लड़ाई लड़ेगी ।