Bemetara Police : ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में..

Bemetara Police :

Bemetara Police : ऑनलाइन ठगी से करोडो रूपये का लगा चुके है चुना..

Bemetara Police : बेमेतरा। थाना नवागढ, जिला बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गनिया निवासी (online fraud) नीरा बाई धु्रव के साथ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जरिये मोबाइल फोन संपर्क कर, उसे 25 लाख रूपये की लॉटरी लगने का झांसा देकर, प्रोसेसिंग के नाम पर दो एसबीआई बैंक खाता क्रमांक क्रमशः 38702783389 तथा 33159673233 में कुल 48100 रू0 जमा कराते हुये ठगी कारित किया गया था !

Bemetara Police : जिस संबंध में दिनांक 31.07.2021 को प्रार्थिया नीरा बाई धु्रव के द्वारा थाना नवागढ में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था, (online fraud) जिस पर प्रथम दृष्टया धारा 420 भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

Bemetara Police : विवेचना के दौरान आरोपियों से संबंधित खाता क्रमांक 38702783389 तथा 33159673233 के धारको के संबंध में पतासाजी किया गया, जो कि खाता क्र0 38702783389 ओमप्रकाश यादव पिता बद्रीप्रसाद, साकिन करौंदिया, (online fraud) पोस्ट उमरिया, म0प्र0 के नाम से तथा खाता क्रं0 33159673233 करतार सिंह अरोरा, आसनसोल, प0 बंगाल के नाम से पंजीबद्ध होना पाया गया। आरोपियों से संबंधित खाता को तत्काल होल्ड करवाया गया था।

Bemetara Police : आरोपियो की पतासाजी हेतु राज्य के बाहर टीम भेजी गयी थी जिसमें से एक टीम पं. बंगाल गयी थी इस टीम द्वारा की गयी पता साजी व प्राप्त जानकारी के अधार पर दिनांक 04/08/2022 को खाताधारक ओमप्रकाश यादव को थाना नवागढ में प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने दोस्त जय गुप्ता, वर्तमान निवास भोपाल के द्वारा कॉलेज की फीस आना बताकर,(online fraud)  रकम का ट्रांजेक्शन किया जाना बताया गया।

ओमप्रकाश यादव से जय गुप्ता के संबंध में पूछताछ करने पर उसको वर्तमान में भोपाल में निवासरत होना, उसका मूल निवास बिहार राज्य का होना बताया गया, तथा उसके कुछ दिन मे बिहार चले जाने के संबंध में जानकारी दिया गया। तब पुनः वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर, निर्देशानुसार आरोपी पतासाजी बाबत निर्देशित करने पर, तत्काल टीम रवाना कर आरोपी जय गुप्ता उर्फ आकाश कुमार को थाना नवागढ लाया गया।

Bemetara Police : आरोपी आकाश कुमार उर्फ जय गुप्ता, से थाना नवागढ में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बिहार में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के संपर्क में रहकर (online fraud) ठगी करने का काम सीखना, वर्ष 2020-21 के दौरान मोहिनी विहार, 232, भोपाल में किराये में रहना, जो कि ओमप्रकाश यादव का उसके कॉलेज में फार्मेसी की पढाई करना, और एम0पी0 नगर भोपाल में रहना, जो कि कॉलेज जाने के दौरान बस में आना जाना करने के दौरान ओमप्रकाश यादव से जान पहचान होना !

Bemetara Police : जिस पर ऑनलाइन ठगी कारित करने के लिये ओमप्रकाश यादव से इस संबंध में बातचीत कर, उसका एसबीआई अकाउंट नं0 38702783389 को उपयोग करने के संबंध में सहमति प्राप्त किया जाना, विभिन्न सिम कार्ड और मोबाइल फोन के जरिये ठगी का काम करना और ठगी की रकम को अलग अलग खातो में ट्रांसफर कराया करना, बाद उक्त रकम को फिर से अन्य खातों तथा एटीएम के माध्यम से आहरण करना बताया गया।

ओमप्रकाश यादव को रकम स्थानांतरण होने पर उसको कुछ कमीशन दिया जाना बताया। वर्ष जुलाई 2021 के दौरान मो0नं0 8103685270 के धारक से संपर्क कर उससे ठगी करते हुये !

Bemetara Police : अलग अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराना जो कि एक खाता ओमप्रकाश यादव का होना बताया। आरोपी आकाश कुमार उर्फ जय गुप्ता द्वारा स्वयं को करीबन 2 साल से इस प्र्रकार के कार्यों में संलिप्त रहना, इस दौरान विभिन्न बैंक खातों तथा मोबाइल एवं मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया जाना बताया जाकर वर्तमान में इस प्रकार के कार्य करने हेतु प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, अपने बैंक से संबंधित पासबुक, दस्तावेज एवं उसके पास मौजूद ठगी की रकम को अपने कब्जे में रखा होना बताया गया।

Bemetara Police : आरोपी आकाश कुमार उर्फ जय गुप्ता के प्रस्तुत करने पर उससे कुल 07 नग मोबाइल (एक आईफोन 13 मिनी, एक रियलमी कंपनी का मोबाइल, एक रेडमी कंपनी का मोबाइल, 02 एमआई कंपनी के मोबाइल, 02 नोकिया कंपनी के की-पैड मोबाइल) जुमला कीमती करीबन 98500 रू0, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड कुल 44 नग, एक पैन कार्ड आकाश कुमार के नाम का, एक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्ड, दो पासबुक, आधार कार्ड आकाश कुमार के नाम का, विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित मोबाइल सिम कार्ड कुल 14 नग, तथा ठगी की बचत रकम 10600/- रू0 को वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया।

प्रकरण से संबंधित खाता क्रमांक 8702783389 के धारक ओमप्रकाश यादव के अकाउंट स्टेटमेंट के अवलोकन पर दिनांक घटना समय दौरान प्रकरण से संबंधित ट्रांजेक्शन के अतिरिक्त उस दौरान बहुत अधिक संख्या में रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया गया !जो कि संबंधित खाताधारक का इस प्रकार के कार्यों में संलिप्त होना पाया गया।

https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान प्रकरण में आरोपी आकाश कुमार उर्फ जय गुप्ता पिता कृष्णा साह, साकिन पिपरा, थाना मांझागढ, गोपालगंज, बिहार का ऑनलाइन ठगी गिरोह का कार्य करने तथा प्रकरण में खाता क्रं0 8702783389 के धारक ओमप्रकाश यादव पिता बद्रीप्रसाद, साकिन करौंदिया, पोस्ट उमरिया, म0प्र0 का संलिप्त होना पाये जाने पर थाना नवागढ के अप0 क्रं0:- 294/21, धारा:- 420, 34 भादवि0, 66 डी आई0टी0 एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) श्री बी. एन. मीणा  के सतत मॉनिटरिंग एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह  के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय सिन्हा, सउनि0 तुलाराम देशमुख, आर. हेमप्रसाद, संतोष साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

also read : Congress : लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य, खस्ताहाल सड़कों और पुल का निर्माण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU