Congress : लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य, खस्ताहाल सड़कों और पुल का निर्माण

Congress :

अनिता गर्ग

Congress : लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य, विकासखंड के खस्ताहाल सड़कों और पुल का निर्माण

Congress :
Congress : लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य, खस्ताहाल सड़कों और पुल का निर्माण

Congress :  धर्मजयगढ़ / छत्तीसगढ़ में 15 सालों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई और कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में बदलाव आया और चारों विकास की लहर ओर दिखने लगा तरह-तरह की योजनाएं प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री द्वारा सुचारू रूप से संचार होने लगा उन्होंने छत्तीसगढ़ की धरोहर सांस्कृतिक को विशेष महत्व दिया। सड़क बिजली पानी राशन कार्ड और भी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने में लगातार उनका प्रयास रहा है।

Congress :  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही हर विधानसभाओं में विकास की गंगा बहने लगी धर्मजयगढ़ विकासखंड विधायक एवं (अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण केबिनेट मंत्री दर्जा ) लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य अपने विकासखंड के खस्ताहाल सड़कों को पुल निर्माण और अन्य अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हमेशा ही सक्रिय देखे गए हैं, जहां सड़कों को लेकर 15 साल से लोग तरसते थे ।

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Congress : वहीं कांग्रेस की सरकार आते ही संघर्षशील आदिवासी विधायक लालजी सिंह राठिया ने अपने अथक प्रयास से कई करोड़ों का सड़क और पुलिया निर्माण कार्य पास करवाया । विधायक राठिया जी ने बताया एडु पुल से लेकर पत्थलगांव और धर्मजयगढ़ से लेकर रायगढ़ तक सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया।

Congress :
Congress : लालजीत सिंह राठिया का मूल उद्देश्य, खस्ताहाल सड़कों और पुल का निर्माण

Congress : एक एक किलोमीटर कि सडक एक एक करोड़ रुपए की लागत से बनना है। और बरसात के बाद जितने भी मुख्य मार्गों में छोटे-छोटे पुलिया हैं उन्हें नया बनवा कर चौड़ीकरण किया जाना है। बरसात खत्म होते ही तीव्रता से कार्य आरंभ किया जाएगा बरसात आने से पहले सड़क निर्माण कार्य आरंभ हुआ और आरंभ होने के कुछ समय बाद महानदी का पुल टूट जाने की वजह से गिट्टी सप्लाई रुक गया, जो कि सारंगढ़ गुडेली से आता है इस वजह से बरसात आने से पहले सड़कों का काम अधूरा रह गया जिसके कारण वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।जिसके लिए उन्हें खेद है !

also read : Van Dhan Mitra : त्रिस्तरीय साक्षात्कार के माध्यम से वनधन मित्र का चयन 06 से 22 अगस्त तक

बरसात से पहले सड़क निर्माण कार्य पूरा होने का था ।अब गड्ढों को भरवाया जा रहा है, खस्ताहाल सड़कों को कुछ राहत देने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्याओं को गंभीरता ले उनका तत्काल निराकरण करने का प्रयासरत रहते हैं लोकप्रिय आदिवासी विधायक लालजीत सिंह राठिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU