Bemetara News : मानव तस्करों का हुआ मामला उजागर…..पढ़िये पूरी खबर
मानव तस्करों का हुआ मामला उजागर…..।
देवकर चौकी क्षेत्र अंतर्गत के गांव डगनीया का है मामला…..।
पुलिस अधीक्षक वह स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी……।

योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में थाना के सामने धरना प्रदर्शन…..।
पुलिस चौकी देवकर प्रभारी पर लगाए ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप…..।
आखिर क्यों न्याय के लिए देवकर चौकी का करना पड़ा ग्रामीणों को घेराव…..।
पूरा मामला बेमेतरा जिला के देवकर चौकी के अंतर्गत ग्राम डगनिया का है। जहां नाबालिक बच्ची की खरीदी बिक्री का मामला उजागर हुआ।

जिसको लेकर शिकायत करने नाबालिक बच्ची की परिजन सेम बाई पति मोहन बारले सहित भारी संख्या में ग्रामीण देवकर चौकी पहुंच शिकायत दर्ज कराना चाहा।
लेकिन शिकायत दर्ज नहीं होने को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर एसपी व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब हो कि पुलिस उक्त कार्रवाई में महज 151 की धारा लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्योंकि मामला काफी गंभीर है एक गरीब तबके की महिला के बच्चे को प्रभाव सील लोग के द्वारा लालच देकर सौदा करने का प्रयास हुआ था।
जिस पर संतराम पटेल व चैन दास दिवाकर के विरुद्ध 151 देवकर चौकी द्वारा लगाया गया था। जिस से असंतुष्ट होकर योगेश तिवारी किसान नेता के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण चौकी का घेराव कर न्याय के लिए नारेबाजी करने लगे।

आखिर क्यों पुलिस कार्रवाई करने में कोताही बरत रही थी। आखिर सवाल उठता है मामला जब गंभीर है तो मामूली सी धारा आरोपियों के खिलाफ लगाया क्यों।