Bemetara MLA विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम घोटमर्रा को दिए लाखों की सौगात

Bemetara MLA

Bemetara MLA विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम घोटमर्रा को दिए लाखों की सौगात

Bemetara MLA बेमेतरा !  विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घोटमर्रा में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शामिल हुए !

Bemetara MLA सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र में माल्यार्पण कर विभिन्न विकास कार्य मुख्य मार्ग से सुगम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत पक्का सड़क निर्माण कार्य राशि 20 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 2.50 लाख, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 6.45 लाख, कम्यूनिटी सेनेटरी काम्पेलेक्स 4.40 लाख के कार्य का किए लोकार्पण इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में विगत लगभग साढ़े तीन वर्षों में सर्वांगीण विकास हुआ !

Bemetara MLA सरकार पुरखों के बताए गए रास्तों पर चलकर प्रदेश के सभी वर्गाें का सम्मान के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं,राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई कल्याणकारी योजना लागू कर एक अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है,राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना एवं भूमिहीन किसान न्याय योजना जैसे महत्वपूर्ण योजना योजनाओं से लाखों किसानों, मजदूरो,महिलाओ को सीधा लाभ मिल रहा है !

Bemetara MLA  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किसान,मजदूर,महिला,युवा सहित सभी वर्ग खुश है,नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के माध्यम से प्रदेश में आत्मनिर्भर की नई संभावनाएं विकसित की गई,गौठानों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है,गौ पालकों से गोबर खरीदने के साथ गौ संरक्षण और पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है !

प्रदेश के किसान,महिलाएं, युवा,मजदूर लाभान्वित हो रहे है,जिससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है,छत्तीसगढ राज्य ऐसा पहला राज्य है जहा धान की खरीदी 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रही है,और इस वर्ष किसान भाईयों की धान की खरीदी 2640 एवं 2660 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी किया जा रहा है !

प्रदेश की खुशहाली,एकजुटता, विकास हमारी बोली भाख़ा को आगे बढ़ाने का काम प्रदेश सरकार कर रहे है,छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परम्परा को सहेजने का काम छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने काम तीज-त्यौहारों में शासकीय अवकाश देने की शुरूआत की गई,प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है !

इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपरा से अवगत कराना है,खेल न केवल मनोरंजक हैं बल्कि अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद हैं,छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति हमारी धरोहर है इन खेलों में लोगों की खासी दिलचस्पी है,छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र के बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे हैं,छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध और अनूठी संस्कृति और परंपरा के लिए जाना जाता है !

पारंपरिक खेलों का राज्य की संस्कृति में विशेष स्थान है,हालांकि, जैसे-जैसे आधुनिक सभ्यता विकसित हो रही है, लोग धीरे-धीरे अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं को भूल रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए, पारंपरिक खेलों के युग को वापस लाने और इन खेलों को फलने-फूलने के लिए माहौल बनाने के छत्तीसगढ़िया ओलंपिक’ खेल शुरू किए है !

ग्रामवासियों के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने सामूदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख रुपए की घोषणा इस अवसर पर टी आर साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,हिरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,केशर बाई सोरी सदस्य जनपद पंचायत बेरला,प्रवीण शर्मा पूर्व सरपंच, कमल वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति देवरबिजा,युवराज दुबे सरपंच, दिलहरण साहू सरपंच, गौरीशंकर शर्मा,फत्ते पटेल,आलोक तिवारी, प्रभात श्रीवास्तव,नोहर देवांगन,प्रभुराम साहू, देवा गर्ग,नद्दू सलूजा,आरती पटेल, विजय वर्मा, रीना साहू, सहदेव सिन्हा, लवकूश ठाकुर, डकवर वर्मा, गजानद शर्मा,छोटेलाल वर्मा,बल्लू वर्मा, शंकर पटेल,गोवर्धन वर्मा,दुर्गेश पटेल, छत्रपाल, हरिओम वर्मा,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU