महाशिवरात्रि से पहले बेल पत्तियों की कमी, फूल बाजार में बढ़ी आपूर्ति की चिंता…

शॉर्ट है सप्लाई बेल पत्तियों की इसलिए 5 रुपए में 3…!

धतूरा, आंक के फूल और आम के बौर में भी गर्मी की आशंका

राजकुमार मल, भाटापारा- शॉर्ट है बेल पत्ती की सप्लाई। यही वजह है कि 5 रुपए में 3 बेल पत्तियां बेच रहा है फूल बाजार। यही स्थिति आंक, धतूरा और आम के बौर में भी बनी हुई है इसलिए इन तीनों में भाव नहीं खोले गए हैं।

Related News

करीब ही है महाशिवरात्रि का पर्व। ऐसे में फूल बाजार ने तैयारी चालू कर दी है लेकिन बड़ी बाधा बेल की पत्तियां बन रहीं हैं, जिनकी सप्लाई लाइन पूरी तरह ध्वस्त है। लिहाजा फूल बाजार ने ग्रामीण क्षेत्र से संपर्क बढ़ा दिया है ताकि बेल पत्तियों की आपूर्ति बनी रहे।

सप्लाई शार्ट

करीब आ चुका है महाशिवरात्रि। शिवालयों में तैयारी चालू हो चुकी है लेकिन संकट में हैं शिव भक्त क्योंकि मांग के अनुरूप बेल पत्तियां नहीं मिल रहीं हैं। सप्लाई शॉर्ट होने की वजह से पांच रुपए में तीन बेल पत्तियां खरीद रहे हैं शिव भक्त। मांग को देखते हुए फूल बाजार ने उत्पादक क्षेत्रों से न केवल संपर्क बढ़ा दिया है बल्कि अग्रिम ऑर्डर भी दे दिए हैं।

इनमें नहीं खोले हैं भाव

धतूरा, आंक के फूल और आम के बौर। यह भी अर्पित किए जाते हैं लेकिन फूल बाजार ने इनमें भाव नहीं खोले हैं क्योंकि आवक शुरू नहीं हुई है। वैसे कीमत इनमें भी बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। बेल पत्तियों के साथ इनके लिए भी फूल बाजार अग्रिम सौदे की तैयारी में है क्योंकि शॉर्टेज जैसी स्थिति इनमें भी आने की आशंका है।कनेर को मांग की प्रतीक्षा

रोड साईड खूब। घरों में भी जोरदार पुष्पन। ऐसे में फूल बाजार में कनेर के फूलों की मांग कमजोर है। इसलिए सामान्य है
कीमत। फिर भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है बाजार क्योंकि फूल की यह प्रजाति भी महाशिवरात्रि में अर्पित की जाती है। इसलिए कनेर के फूलों की आपूर्ति लाइन चुस्त की जा रही है ताकि भक्तों की मांग समय पर पूरी की जा सके।

Related News