कांकेर : जिले के कोकपुर गांव में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक भालू आबादी वाले इलाके में घुस आया। दिनदहाड़े सड़कों पर घूमते भालू को देखकर लोग दहशत में आ गए और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भालू को गलियों और खेतों की ओर भागते देखा जा सकता है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में भालू की तलाश शुरू कर दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे भालू के पास न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।