हिमांशु पटेल
BCR Hospital : रायपुर के जोरा में BCR हॉस्पिटल का शुभारंभ, धीरे-धीरे विस्तार कर 2800 सौ बेड तक पहुंचा है बालाजी अस्पताल , कैंसर के साथ-साथ सारी फैसलिटी
Related News
BCR Hospital : रायपुर ! राजधानी रायपुर के जोरा में आज BCR हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया है. जिसका शुभारंभ आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया. इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे.
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा की ये छत्तीसगढ़ के लिए गौरव शाली क्षण है. बालाजी अस्पताल का धीरे-धीरे विस्तार कर 2800 सौ बेड तक पहुंचा है. कैंसर के साथ-साथ सारी फैसलिटी दिया गया है.
पेटस्केन से लेकर सिटिसकेन तक की सुविधा हो रही है. मैं चाहूंगा के लोगो की बेहतर सेवा कर सके. वही डॉक्टर देवेंद्र नायक ने कहा की 200 बेड का अस्पताल है.
BCR Hospital : जिसको हमने AOI के साथ टाइपअप किया है. अस्पताल में पूरे इलाज की सुविधा है. एक क्वालिटी देने का प्रयास हम करेंगे.हमने एडवांश टेक्नोलोजी उपयोग किया है।