Case- बटईकेला लूट और हत्याकांड मामले का खुलासा, 2 मुख्य आरोपी में से 1  पुलिस की गिरफ्त में

 दूसरा कुख्यात फरार उरांव रवि उरांव की पता-तलाश

जशपुर। 5 नवंबर 2024 को संचू कुमार गुप्ता अपने स्टाफ के साथ अपने कियोस्क बैंक (ग्राहक सेवा केन्द्र) के अंदर बैठकर रूपया पैसा का लेन-देन क्योस्क शाखा में आने वाले लोगों के साथ कर रहा था, इसी दौरान करीबन 11.00 बजे आरोपी रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातु राम 29 वर्ष निवासी ग्राम लालगुडा बटाईकेला कांसाबेल, दोनो संचू के ग्राहक सेवा केन्द्र से लगे किराना दुकान पर बिना नंबर के बजाज मो.सा. व्ही 12 में आये और चाकलेट और पानी खरीदने के बहाने किराना दुकान से क्योस्क बैंक के अंदर रवि उरांव एवं रातू राम दोनों अंदर प्रवेश किया। रवि उरांव अपने पास एक झोली रखा था, अंदर घुसते ही पैंट से रवि ने कट्टा निकालकर अपने हाथ में रखे झोले में संचू को पैसा डालने बोलने लगा संचू द्वारा विरोध करने पर अपने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार किया जिससे संचू के सिर से खून बहने लगा, फिर वे दोनों लूटपाट करने लगे, उसी समय संचू की दादी उर्मिला बाई किराना दुकान के रास्ते क्योस्क बैंक के अंदर आयी और मेरे पोते से क्यों मारपीट कर रहे हो कहकर बीच-बचाव करने लगी तभी रवि ने उर्मिला बाई पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे उर्मिला बाई किराना काउंटर आने जाने के रास्ते में गिर गयी, और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

रवि कट्टा को लेकर दुकान से बाहर भागा दुकान के सामने खड़े मो.सा. व्ही 12 को धक्का देते हुये रातु और रवि साथ भागने लगे उसी दौरान अंजू यादव के द्वारा भाग रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन रवि और रातु मो.सा. को छोड़कर बटाईकेला जंगल की ओर भाग गये। सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं उपपुलिस अधीक्षक विजय राजपूत के नेतृत्व में 2 टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ दिनों पहले जेल से छुटे लूट के आरोपी रवि उरांव को जशपुर में देखा गया है। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.व्ही. के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि रवि उरांव कांसाबेल आया था जिसकी पुष्टि तकनीकी सहायता से भी हुई। घटना में प्रयुक्त मो मो.सा. के चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी शीतुल राम चौहन 29 वर्ष साकिन कोरकोटोली सिरिंगकेला थाना दुलदुला जिला जशपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि रवि उरांव उससे घटना कारित करने के लिये मो.सा. लेकर गया था। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर समस्त घटना क्रम स्वीकार करते हुये अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट की तैयारी जशपुर जिला जेल में रहते हुये रवि उरांव और रातु राम ने पहले ही शुरु कर दी थी, और दीपावली त्योहार के पहले बटाईकेला जाकर रेकी भी कर ली थी दिनांक 5 नवम्बर 2024 को कहे की व्यवस्था हो जाने के बाद रवि उरांव और रातु राम ने सुनियोजित तरिके से संचू कुमार गुप्ता के क्योस्क सेटर (ग्राहक सेवा केन्द्र) पर धावा बोल दिया था और बीच-बचाव करने वाली संचू गुप्ता की दादी उर्मिला बाई को गोली मारकर हत्या कर दी और जंगल के रास्ते भाग गये थे। दिनांक 6 नवम्बर 2024 को थाना कांसाबेल जिला जशपुर के पुलिस द्वारा बटाईकेला में हुये हत्याकांड के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। फरार आरोपी रवि उरांव एवं एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Related News

Related News