Bastar Police ऑनलाईन तरीके से मंगाये गये चाकू पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, देखे वीडियो

Bastar Police

Bastar Police ऑनलाईन तरीके से मंगाये गये चाकू पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Bastar Police जगदलपुर । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा जहाॅ एक ओर आपराधिक एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही दुसरी ओर असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी रखकर अपराध नियंत्रण हेतु ऐतिहातन कार्यवाही कर रही है।

Bastar Police इसी तारतम्य में लोगो के द्वारा ऑनलाईन तरीके से अलग-अलग कंपनियों से मंगाये गये चाकुओं को ऐतिहातन दृष्टिकोण से बरामद कर, जप्त किया गया है। ज्ञात हो कि सायबर सेल को लोगो के द्वारा ऑनलाईन कंपनियों के माध्यम से ऑनलाईन तरीके से चाकू मंगाये जाने की सूचनाएं मिल रही थी।

Bastar Police जिस पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक , नोडल सायबर सेल , गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में उक्त चाकुओं को अपराध रोकथाम हेतु ऐतिहातन दृष्टिकोण से बरामद करने हेतु निरीक्षक जितेन्द्र कोसले के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था।

Bastar Police उक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन कंपनी फ्लिप कार्ड, अमेजान, स्नेपडील, मीसो आदि कंपनियों से संपर्क कर डिलिवर किये गये लोगों की जानकारी ली गई एवं संबंधित लोगो से एवं कंपनी से संपर्क कर, 18 नग चाकू ऐतिहातन दृष्टिकोण से सायबर सेल में जमा किया गया है। उक्त 18 नग चाकुओं में कई फैंसी चाकू है जिनमें पेन के अंदर चाकु, एटीएम कार्ड की शेप में चाकू शामिल है।

पुलिस के द्वारा संबंधित ऑनलाईन कंपनी को भी ऐतिहातन दृष्टिकोण से धारदार चाकू की डिलीवरी नहीं करने एवं स्थानीय स्तर पर पुलिस को सुचित करने हेतु अवगत कराया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU