Bastar of Chhattisgarh : धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन-दफन पर विवाद

Bastar of Chhattisgarh

Bastar of Chhattisgarh :  बस्तर में धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन-दफन पर विवाद

Bastar of Chhattisgarh :  जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक के बाकेल गांव में धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन-दफन को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुंचकर विवाद को शांत कराने की कोशिश में जुट गये।


बताया जा रहा कि मृत व्यक्ति विशेष धर्म का प्रचारक था। ग्रामीण मृतक परिवार को मूल धर्म में वापसी करने के बाद ही कफन-दफन करने पर अड़े रहे। काफी विवाद के बीच धर्मांतरित परिवार मूल धर्म में वापसी को तैयार हुआ। पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष धर्मांतरित परिवार मूल धर्म में वापसी का लिखित प्रतिवेदन दिया।

Paralympic shooting competition : अवनि ने पैरालंपिक निशानेबाजी स्पर्धा में भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

Bastar of Chhattisgarh :  इसके बाद मूल धर्म के रीति रिवाज के साथ पुजारी, नाईक, पाइक व ग्रामीणों ने वापसी करवाई। मूल धर्म में वापसी के बाद ग्रामसभा द्वारा गांव में अंतिम संस्कार के लिए अनुमति दी गई।