Bastar news-आदिवासी बच्चों में बढ़ते मलेरिया के रोकथाम में प्रशासन एक्टीव मोड पर

पैरासाइट जांच कर क्षेत्र को मलेरिया से मुक्त करने का प्रयास

बीजापुर

ग्रामिण क्षेत्र में जगह जगह गढ्ढों में जमा पानी में मलेरिया के पैरासाईट की जाँच कर क्षेत्र को मलेरिया से मुक्ति दिलाने का अभियान चलाया जा रहा।

बीजापुर जिले के कलेक्टर संबीत मिश्रा के निर्देश पर भैरमगढ़ खंड स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तिग्गा द्वारा लगातार ग्रामिण अंचल में15 स्वास्थ कर्मियों की टीम बनाकर मलेरिया पैरासाइट की चैन को तोड़कर लोगों को मलेरिया से निजात दिलाने का किया जा रहा प्रयास ।

Related News

डा रमेश तिग्गा ने बताया हमारी15 लोगों की टीम कलेक्टर के निर्देशानुसार लगातार जाँच कर रही है कि आखिरकार मलेरिया के पैरासाइट लोगो के ब्लड में क्यों नजर आ रहे हैं। जाँच में यह पता चला कि भैरमगढ़ ब्लाक के मिरतुर क्षेत्र में मलेरिया के मरिज ज्यादा देखे जा रहे है। जिसकी जानकारी लेने पर पता चला कि जगह जगह हेडपंपों के पास शोख्ता नहीं बनाने की वजह से दुषित पानी का जमावड़ा हो रहा है। कई स्थान पर नाली निर्माण नहीं होने की वजह से गंदा पानी एक स्थान पर एकत्र हो रहा है। गंदे पानी के कारण मच्छर पनप रहे हैं मलेरिया अपना पैर दिन प्रतिदिन पसार रहा है ।

बीएमओ ने बताया इस पर यदी जल्द से जल्द कार्य नहीं किया गया तो मलेरिया महामारी का रूप भी ले सकता है। हमने मिरतुर के साथ साथ आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर रखा है।

Related News