बलौदाबाजार। शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में आयोजित जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवम विज्ञान सेमिनार में बलौदाबाजार- भाटापारा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर 2024 को शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,शंकर नगर , रायपुर में आयोजित हुई। जिले से चयनित प्रतिभागियों ने जोन स्तरीय परियोगिता में भाग लिया । जोन से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे ,जिसकी संभावित तिथि 15 से 18 अक्टूबर बताई जा रही है। चयनित विद्यार्थियों के नाम हैं काजल टंडन,स्वामी आत्मानंद विद्यालय , खरोरा,संसाधन प्रबंधन में प्रथम, गुलशन वर्मा , स्वामी आत्मानंद विद्यालय , पलारी , अवशिष्ट प्रबंधन में द्वितीय, नरेंद्र शर्मा , स्वामी आत्मानंद विद्यालय, अर्जुनी शिक्षक संगोष्ठी , प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दंतरेंगी , विज्ञान क्लब में प्रथम, कुमुदनी यादव, स्वामी आत्मानंद बलौदा बाजार, खाद्य स्वास्थ एवम स्वच्छता में द्वितीय, शुभा तिवारी , शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुमा, शिक्षकों के सहायक शिक्षण सामग्री में द्वितीय, कंचन निषाद, स्वामी आत्मानंद , अर्जुनी, सामूहिक प्रोजेक्ट में द्वितीय, जया तिवारी , स्वामी आत्मानंद बलौदा बाजार,स्वामी आत्मानंद विद्यालय, अर्जुनी, सामूहिक प्रोजेक्ट में द्वितीय स्थान, लक्ष्य जायसवाल , स्वामी आत्मानंद पलारी , आपदा प्रबंधन में तृतीय , वेदांत कंवर , स्वामी आत्मानंद ओडान , अवशिष्ट प्रबंधन में तृतीय, घनश्याम दास , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रोहरा , प्राकृतिक खेती में तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम शील्ड प्रदान किया गया।
बलौदा बाजार भाटापारा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी और निरंतर विज्ञान के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा की आज का योग पूर्ण रूप से विज्ञान का युग है जहां AI ने अपना कदम रख लिया है । अतः हमें नए तरीकों के साथ विज्ञान को अपनाना और उसका सकारात्मक उपयोग करना है ।
ज्ञात हो की जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान के क्षेत्र में उन्नति की ओर है नए तरीकों के माध्यम से विज्ञान के क्षेत्र में नए नए कार्य किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में ही जिला विज्ञान क्लब का गठन किया गया है जो लगातार विज्ञान की गतिविधियों को सफलता की ओर ले जा रहा है।
विज्ञान क्लब अध्यक्ष कौशिक मुनि त्रिपाठी ने बताया की इंस्पायर अवार्ड में भी इस बार जिले में सबसे अधिक पंजीयन हुआ है और पंजीयन अभी जारी है साथ ही साथ विज्ञान संबधी अन्य प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ी है। विज्ञान क्लब सचिव रामावतार वर्मा ने सभी चयनित को बधाइयां देते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी चयनित विद्यार्थियों के प्राचार्यों एवम मार्गदर्शक शिक्षक को भी धन्यवाद प्रेषित किया जिनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी चयनित हुए। उन्होंने कहा की जिले में विज्ञान के क्षेत्र में कार्य कर कर रहे सभी शिक्षक एवम विद्यार्थी के अच्छे उपायों को संग्रहित कर उसको एक नया रूप दिया जाएगा और बहुत ही जल्द विज्ञान परिषद का गठन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला विज्ञान क्लब की पूरी टीम को बधाई एवम सुभकामनाएं प्रेषित की। इस प्रतियोगिता के साथ – साथ सेजेस अर्जुनी के तीन विद्यार्थी तारण कुमार ध्रुव, विनय साहू, शुभम यदु एवं उनके मेंटर टीचर नरेंद्र शर्मा द्वारा बनाया डिजिटल बिल बोर्ड प्रोजेक्ट नीति आयोग भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अटल टिंकराथान प्रतियोगिता में स्टूडेंट इनोवेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चयनित हुए है । इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहद बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को नीति आयोग द्वारा पेटेंट के लिए अप्लाई किया जाएगा। यदि बच्चों द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक मार्केट में लॉन्च हो गया तो उनको रॉयल्टी योग्य माना जायेगा ।
Balodabazar News- जोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बलौदाबाजार-भाटापारा का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
01
Oct