Balodabazar News : विघुत ठेकेदार की मनमानी से त्रस्त श्रमिकों ने किया प्रदर्शन मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

Balodabazar News : विघुत ठेकेदार की मनमानी से त्रस्त श्रमिकों ने किया प्रदर्शन मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

Balodabazar News : विघुत ठेकेदार की मनमानी से त्रस्त श्रमिकों ने किया प्रदर्शन मांगे नहीं मानने पर उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी

 

बलौदाबाजार
Balodabazar News : विघुत ठेकेदारो की मनमानी से त्रस्त श्रमिको ने एक दिवसीय प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और शीध्र उनकी समस्याओं को निराकरण करने कहा।
श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि बलौदाबाजार डिवीजन के कॉन्ट्रैक्टर मेसर्स गणपति इलेट्रिकल भिलाई संचालन ठेकेदार रमेश मिश्रा भिलाई के अंतर्गत कार्य कर रहे फ्यूज ऑफ़

https://www.facebook.com/100001947640367/posts/pfbid02y5tvKy8pqABze2ecohRq3vRbjf4YrwwGqUa48WLQJRaFeh65wqgPgqiGiotjugrbl/?d=w&mibextid=5eVWNK

Balodabazar News : काल कर्मचारियों के द्वारा 3 माह का वेतन प्राप्त न होने पर वेतन की मांग विभाग एवम् ठेकेदार से किया गया जिससे ठेकादार के द्वारा कार्यवाही करते हुए 5 ठेका कर्मियों को काम से बिना कोई कारण नोटिस दिये निकाल दिया गया है यह कृत्य माननीय मुख्यमंत्री जन घोषणा नियम के खिलाफ कार्य किया गया है जिसकी संघ घोर निन्दा करता है महोदय जी से निवेदन है काम से निकले गए सभी 5 ठेका

कर्मचारी की 19/07/2023 तक वापसी किया जाए , वापस न होने की स्तिथि में हमारे जिला संघ के द्वारा 20/07/2023 को सुबह 9:00 बजे से 1 दिवसीय संपूर्ण जिला बलौदा बाजार में काम बंद आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग शासन प्रशासन की रहेगी ।

TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

काम से निकले गए ठेका कर्मियो की सूची।
1 . प्रदीप कुमार सिंग
2 . डुमेश्वर वर्मा
3 . आनंद साहू
4 . चंदन ध्रुव

5 . संतोष वर्मा ( AE मेटनेश ठेकेदार लोकेश त्रिपाठी)
जिलाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने जन घोषणा में ठेकाप्रथा बंद कर विभाग मे समायोजन करने के हाथ में गंगा जल लेकर कसम लिया था लेकिन 4 साल से ऊपर होने वाला पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ठेका प्रथा बंद कर विभाग में समायोजन , 62 साल जॉब सुरक्षा , केंद्रीय वेतन मान लागू किया जावे , दुर्घटना बीमा 15 लाख किया जावे
उपास्थितकर्मचारी प्रदेशउपाध्यक्ष मुकेश मरावी , , जिलासचिव संजय मरावी , जिलाउपाध्यक्ष टेकराम साहू, भागीरथी वर्मा , प्रदेश संरक्षक हुल्लास ध्रुव ब्लॉकअध्यक्ष राजेश मरकाम, ब्लॉकउपाध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव, दिनेश वर्मा , सचिन सोनी ,अशोक यादव ,शत्रुघ्न कनोजै,नीरज वर्मा, मनहरण धीवर,रोशन यादव,चंदशेखर सोनी, हेमलाल निषाद,संतराम ध्रुव,गुलज़ारी वर्मा,रावी वर्मा,संजय ध्रुव, विनोद ध्रुव,पोषण

यादव,संतोष वर्मा, गोविंद वर्मा,वैभव गुप्ता, डुमेश्वर वर्मा, आंनद साहू,चंदन ध्रुव, सुरेश निषाद,उत्तरा यदु, रामप्रताप यादव,मनहरण कोटरे, विजय घृतलहरे, नेमीचन्द कनौजे प्रकाश दीवान एवं अन्य ठेका कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU