TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत...समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

 

आज बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे 
TOP 10 News Today 11 July 2023 : पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए आठ जुलाई को एक चरण में मतदान हुआ था। इस दौरान राज्यभर में हुई हिंसा की घटनाओं में करीब 20 लोग मारे गए थे। जिसके कारण राज्य चुनाव आयोग ने 19 जिलों के 697 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया था। सोमवार को पुनर्मतदान के दौरान भी छिटपुट हिंसा हुई।

8 राज्यों में बाढ़ और बारिश का कहर, 24 घंटे में 44 लोगो की मौत 
TOP 10 News Today 11 July 2023 : मूसलाधार बारिश और बाढ़ से उत्तर भारत के सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में भारी तबाही हुई है। हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। पहाड़ टूट रहे हैं और सड़कें बह रही हैं। सोमवार को बीते 24 घंटे में विभिन्न राज्यों में 44 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत...समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे
TOP 10 News Today 11 July 2023 : आसमानी कहर से 24 घंटे में 44 मौतें, बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे आज, GST परिषद की 50वीं बैठक आज, विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

GST परिषद की 50वीं बैठक आज
जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक आज नई दिल्ली में होगी। इसमें ऑनलाइन गेमिंग पर कराधान, उपयोगी वाहनों की परिभाषा, पंजीकरण और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने के नियमों को सख्त करने पर विचार किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में सिनेमाघारों में परोसे जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों और कैंसर के इलाज में उपयोगी दवा के आयात पर छूट दी जा सकती है।

स्वीडन के नाटो में शामिल होने का रास्ता साफ
स्वीडन के उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने नाटो सदस्यता के लिए स्वीडन के प्रस्ताव को ग्रैंड नेशनल असेंबली में आगे बढ़ाने और उसका समर्थन करने पर सहमति जताई है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने नए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया।

विश्व के 76 फीसदी बड़े निवेशकों को पसंद आया भारत
भारत साल 2023 के लिए दुनिया में निवेश का उभरता हुआ सबसे आकर्षक बाजार बन चुका है। पड़ोसी चीन को पीछे धकेलते हुए देश ने यह मुकाम हासिल किया है। निवेश प्रबंधन व्यवसाय से जुड़ी कंपनी इन्वेस्को ग्लोबल सॉवरेन एसेट मैनेजमेंट स्टडी के अनुसार इसकी सबसे बड़ी वजह देश की राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता है

TOP 10 News Today 11 July 2023 :

समान नागरिक संहिता का विरोध करेगी brs
भारत में इन दिनों समान नागरिक संहिता को लेकर काफी बहस चल रही है। कई राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हैं। इस बीच बीआरएस ने भी इसका विरोध किया है। बीआरएस का कहना है कि अगर संसद में समान नागरिक संहिता पेश किया जाता है तो वो इसका विरोध करेगी। इसके साथ ही वे अन्य दलों को भी बिल के विरोध में एकजुट करेगी।

26 राफेल-तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी को 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस ‘बैस्टिल डे’ परेड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 26 राफेल समुद्री लड़ाकू जेट और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पारंपरिक पनडुब्बियां खरीदने के लिए अरबों डॉलर के सौदे की घोषणा कर सकते हैं।

 ठाकरे कभी पार्टी का विकास नहीं कर सकते..शिंदे बोले
महाराष्ट्र में आए दिन पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधता रहता है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि एक असुरक्षित व्यक्ति पार्टी का विकास नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ तकरार के मुद्दे पर भी बात की।

रूस के किसी भी हमले के खिलाफ रक्षा योजना पर नाटो देश सहमत
रूस की ओर से किसी भी हमले की स्थिति में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन के सहयोगी किस प्रकार जवाब देंगे, सोमवार को नाटो सदस्यों के बीच इसे लेकर एक योजना पर सहमति बनी है। पांच राजनयिकों ने मीडिया को बताया कि इस योजना पर सभी सदस्यों ने व्यापक चर्चा की। नाटो के सदस्य देशों ने शीर्ष नेताओं की शिखर बैठक से एक दिन पहले तुर्किये की बाधा को पार करते यह उपलब्धि हासिल की।

टिका का दिल के दौरे से कोई संबंध नहीं
कोरोना संक्रमण से दिल की धमनियों में ब्लॉकेज हो सकता है, लेकिन कोरोना रोधी टीका लेने से दिल का दौरा पड़ने की बात सरासर गलत है। यह दावा नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद  ने अध्ययन के बाद किया है।पहली समीक्षा रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर लगातार हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU