Balodabazar Crime News :  पलारी पुलिस टीम द्वारा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

Balodabazar Crime News :

Balodabazar Crime News : आरोपियों द्वारा ग्राम हिरमी में बंद पड़े ढाबा के अंदर नकली शराब बनाने का किया जाता था काम

Balodabazar Crime News : पूरे मामले में नकली शराब बनाने वाले 02 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Balodabazar Crime News : बलौदाबाजार !  पिछले काफी दिनों से विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हो रही है कि पलारी सुहेला क्षेत्र में नकली शराब बनाने का गोरख धंधा बड़े पैमाने पर फल रहा है। कुछ शातिर लोग थोड़े से पैसे कमाने के लालच में नकली शराब बनाने का काम कर रहे हैं, जो कि लोगों की जान के साथ एक प्रकार का खिलवाड़ है। जिले की साइबर सेल एवं थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा काफी दिनों से इस अवैधानिक कार्य में लिप्त लोगों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही थी। कि इसी बीच सूचना मिली कि थाना सुहेला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरमी के एक बंद पड़े ढाबा में शराब बनाने का गोरख धंधा कुछ लोगों द्वारा मिलकर चलाया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर नकली शराब बनाने के लिए केमिकल, सीसी, ढक्कन आदि लगातार सप्लाई भी किया जा रहा है। उक्त बात की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश यादव अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना पलारी पुलिस की टीम द्वारा नकली शराब बनाने वाले लोगों की घरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया

Balodabazar Crime News :  दिनांक 03.10.2023 सूचना मिला कि अभी रात्रि में कुछ लोग सफेद रंग की स्कूटी वाहन से भारी मात्रा मे शराब ग्राम मोहरा के तरफ से ग्राम देवसुंद्रा लाने वाले है। कि मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक शशांक सिंह ठाकुर, सउनि राजेश सेन, प्र0आर0 63, अरशद खान प्र0आर0 77 नवीन कुरे आरक्षक 706, मोहन राय आर,645 के ग्राम देवसुन्द्रा खपरी रोड पुल पर पहुंचकर नाकाबंदी किया गया।

उसी दौरान मोहरा के तरफ से आ रही होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्र. CG10 Y9781 को रोका गया। स्कूटी के फुटरेस्ट वाले हिस्से मे एक प्लास्टिका का भरा हुआ बोरा रखा था। स्कूटी चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शीशीर वैष्णव पिता टिकमदास वैष्णव उम्र 28 वर्ष ग्राम कुथरौद थाना सुहेला का रहने वाला बताया। कि उक्त के कब्जे मे रखे बोरा को चेक करने पर उसके अंदर देशी मसाला शराब रखा हुआ था।

शिशिर वैष्णव से समक्ष गवाहन पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया जिसने अपने कथन मे बोरा के अंदर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब होना बताया, जिसे गुलाब अंसारी, शंकर धीवर, विकास महतो के साथ मिलकर ग्राम हिरमी मे गुलाब अंसारी के बंद पडे साहिल बिरायनी सेंटर नाम के ढाबा के अंदर देशी स्पीरिट मे पानी एवं डाई मिलाकर शराब बनाकर देशी मसाला शराब के खाली शीशीयो मे भरकर उपर से फर्जी ढक्कन लेबल एवं स्टीकर लगाकर निर्माण करना एवं उसे सप्लाई करने के लिये लाना बताया। सांथ ही गुलाब अंसारी, विकास महतो एवं शंकर धीवर को और ज्यादा नकली माल के साथ उसके ढाबा मे होना बताया।

Balodabazar Crime News :  मौके पर नकली देशी शराब गिनती करने पर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब होना पाया गया। आरोपी शीशीर वैष्णव के कब्जे से 01.एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरा के अदर 100 पौवा नकली देशी मसाला शराब मात्रा 18 ब0लि0 किमती लगभग ₹11,000 02. एक रेडमी मोबाईल फोन किमती ₹8000 03. एक सफेद रंग की होण्डा एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG10 Y9781 किमती लगभग ₹25,000 को समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपी शीशीर वैष्णव का कृत्य धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया।

तत्पश्चात आरोपी के मेमोरडंम मे बताये अनुसार एवं उसके निशादेही पर हमराह स्टाफ ग्राम हिरमी साहिल बिरयानी सेंटर पहॅुचकर रेड किया गया। पुलिस को आता देख अंधेरा का फायदा उठाकर गुलाब अंसारी एवं शंकर धीवर फरार हो गये। मौके पर एक व्यक्ति को पकडा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम विकास कुमार महतो पिता रामविलास महतो उम्र 28 वर्ष साकिन जयपुर, थाना नवा जयपुर, पलामु झारखण्ड हाल मुकाम साहिल बिरयानी सेटर हिरमी थाना सुहेला बताया। ढाबा के अंदर सुक्ष्म परीक्षण करने पर देशी मसाला शराब की खाली शीशीया, नये ढक्कन, नकली लेबल, स्टीकर, होलोग्राम स्टीकर, अल्कोहल मीटर, कलर डाई आदि सामान रखा मिला।

समक्ष गवाहन 01. 03 नग प्लास्टिक बोरा के अंदर भरे नकली देशी मसाला शराब प्रत्येक बोरा मे 100 नग कुल 300 पौवा देशी मसाला शराब मात्रा 54 ब0लि0 किमती लगभग ₹33,000, 02. 40 लीटर वाली नीले रंग की प्लास्टिक जरिकेन जिसमे क्रमश- 04 ब0लि0, 02 ब0लि0, 1.5 ब0लि0, 2.5 ब0लि0 जुमला 07 ब0लि0 शराब बनाने मे प्रयुक्त स्पीरिट भरा है, 03. एक 05 लीटर वाली पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बा मे भरा हुआ नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त गाढे कत्था रंग का कलर/डाई 04. देशी मसाला शराब की नकली पीले रंग की लेबल 14 पत्ता, जिसमे 840 नग लेबल है 05. देशी मसाला शराब की नारंगी रंग की लेबल 2870 नग, नकली होलाग्राम स्टीकर 138 पत्ता जिसमे 5796 स्टीकर है 06. देशी मसाला शराब शीशी का पीले रंग का ढक्कन 530 नग, 07. पेपर ग्लू 02 नग 8. अल्कोहल मीटर 02 नग 09. कैची 01 नग 10 अपराध मे प्रयुक्त एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक CG07 LK0787 किमती लगभग ₹12,000 11. चार नग प्लास्टिक बोरा के अंदर रखे कुल 400 नग देशी मसाला शराब की खाली पौवा शीशी 12. एक सैमसंग गलैक्सी मोबाईल फोन किमती लगभग ₹10,000 को समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपी विकास कुमार महतो का कृत्य धारा 34 (2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया।

Bemetra : 232 किसानों को 77 करोड़ रूपये मुआवजे का हुआ वितरण

आरोपियों के नाम

01. शीशीर वैष्णव पिता टिकमदास वैष्णव उम्र 28 वर्ष ग्राम कुथरौद थाना सुहेला
02. विकास कुमार महतो पिता रामविलास महतो उम्र 28 वर्ष साकिन जयपुर, थाना नवा जयपुर, पलामु झारखण्ड हाल मुकाम साहिल बिरयानी सेटर हिरमी थाना सुहेला

फरार आरोपी

01. गुलाब अंसारी
02. शंकर धीवर,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU