Bemetara Collector : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने ली पत्रकार वार्ता

Bemetara Collector :

Bemetara Collector : द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तिम प्रकाशन की दी जानकारी

 

Bemetara Collector :  बेमेतरा ! कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने ली प्रेस वार्ता आज यहां कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभा कक्ष में पत्रकार-वार्ता ली। उन्होंने पत्रकार-वार्ता में बताया कि जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। आज प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार जिले में 6 लाख 58 हजार 593 मतदाता है। इनमें 3 लाख 31 हजार 143 पुरुष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 446 महिला मतदाता है। वहीं थर्ड जेण्डर के चार मतदाता है। निर्वाचक नामावली के द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बाद जिले में 18-19 आयु वर्ग के 32,205 मतदाता बढ़े है। इनमें 17984 युवक मतदाता और 14221 युवती मतदाता है। बैठक में बताया गया कि आम जनता, मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित जनपद में भी सूचना पटल पर चस्पा कराया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल वाजपेयी, श्री सी.एल. मारकण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंधे,डिप्टीकलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर सहित प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।

Bemetara Collector :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जिले में तनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 867 मतदान केन्द्र है। जिसमें जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा के क्रमों 202 से 302 तक कुल 101 मतदान केन्द्र दुर्ग जिला में शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रेमों 197 से 218 तक कुल 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिला में शामिल है। इन केंद्रों के अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन जिला दुर्ग में हुआ है।

 

Balodabazar Crime News :  पलारी पुलिस टीम द्वारा नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़

उन केन्द्रों के मतदाताओं की संख्या उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि द्धितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 65 हजार 949 मार्म में से 59 हजार 938 फार्म वोटर हेल्प लाईन एप्प एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए शेष हार्ड कॉपी में आयें। कलेक्टर ने ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा,साजा और नवागढ़ के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्र की वृद्धि और मतदान केंद्र भवन हुए परिवर्तन आदि की जानकारी से अवगत कराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU