Dantewada latest news :  स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति दिलाया गया शपथ 

Dantewada latest news :

Dantewada latest news : शिविर में बनाया जा रहा दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड 

Dantewada latest news : दिव्यांग शिविर में 110 दिव्यांगजनों को दिया गया प्रमाण-पत्र 

 

 

Dantewada latest news :  दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में आज जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर कार्यक्रम आयोजन हाईस्कूल मैदान के पास इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों के लिए शासन प्रशासन के प्रयासों लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत दूरस्थ अंदरुनी क्षेत्रों में पहुंच दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराने निरंतर शिविर जारी है। कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूरस्थ ग्रामों से बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग शिविर का लाभ लेने पहुंचे । इस शिविर स्थल में एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके साथ ही शिविर में लगभग 144 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। स्थल में ही 110 दिव्यांगओं को प्रमाण-पत्र जारी दिया गया। जिसमें अस्थि बाधित 70, श्रवण बाधित 32, दृष्टिबाधित 28 तथा मानसिक मंदता दिव्यांग की संख्या 14 रही। सहायक उपकरण वितरण में व्हील चेयर 8, बैसाखी 3, श्रवण यंत्र 5 तथा छड़ी 20 प्रदाय किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है।

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने से भविष्य में इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकेगा। ज्ञात हो कि शिविर में सुविधा देने के लिए दिव्यांगता वार पृथक-पृथक पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जिसके बाद मरीज संबंधित चिकित्सक के पास पहुँच अपना उपचार करा रहे हैं। शिविर में नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, अस्थि रोग मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग जनों की जांच की गई। दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।

दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया। उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिया गया।

मतदान के प्रति दिव्यांगजन ग्रामीणों को मतदान का शपथ भी दिलाया गया

 

Bemetara Collector : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा ने ली पत्रकार वार्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार एवं स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के निर्देशानुसार इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में आयोजित दिव्यांग शिविर में स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। जिन दिव्यांग मतदाताओं का नाम नहीं जुड़ा है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्हें मतदान केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाएं जैसे रेम्प, पेयजल, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान की प्रति शपथ भी दिलाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU