Bemetra : 232 किसानों को 77 करोड़ रूपये मुआवजे का हुआ वितरण

Bemetra :

Bemetra :  232 किसानों को 77 करोड़ रूपये मुआवजे का हुआ वितरण

Bemetra :  बेमेतरा !  कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के नेतृत्व में बेमेतरा तहसील की टीम ने वर्ष 2019 से लंबित नेशनल हाईवे बाईपास एन.एच. वैकल्पिक मार्ग (पुराना) जिसमें कुल 137 कृषकों का 73.37 करोड़ रू. में से 114 कृषकों को 66.85 करोड़ रू. का मुआवजा राशि भुगतान किया जा चुका है।

23 कृषकों को 6.52 करोड़ रू. भुगतान किया जाना शेष है, जो विभिन्न न्यायालयों में प्रकरण विचाराधीन अथवा वारिसान संबंधी विवाद होने के कारण शेष है। फलस्वरूप एनएच प्रकरण में 91.1 प्रतिशत मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है।

Bemetra :   इस ही प्रकार आपसी क्रय निती के तहत चोरभट्ठी-लोलेसरा-ढोलिया बाईपास मार्ग नया में कुल 09 ग्रामों के 118 कृषकों को 10.29 करोड़ रू. के रजिस्ट्री से मुआवजा राशि भुगतान किया जा चुका है।

Postal Department : ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के सभी संगठनो द्वारा किया गया एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल

Bemetra :   केवल 01 ग्राम के 22 कृषकों को 4.3 करोड़ रू. का शासन से आबंटन प्राप्त नहीं होने के कारण मुआवजा राशि भुगतान हेतु शेष है। इस प्रकार नेशनल हाईवे बाईपास तथा चोरभट्ठी-लोलेसरा-ढोलिया बाईपास मार्ग में कुल 232 कृषकों को विगत पांच माह के अंदर 77.15 करोड़ रू. मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा लंबित भू-अर्जन की मुआवजा राशि का भुगतान किये जाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU