Dongargaon bomb blast जामसरार के फार्म हाउस में हुआ बम ब्लास्ट , कई किलोमीटर तक धमाके की गूंज

Dongargaon bomb blast

Dongargaon bomb blast जामसरार के फार्म हाउस में हुआ बम ब्लास्ट 

 

 

Dongargaon bomb blast  डोंगरगांव  !  डोंगरगांव से लगे ग्राम जामसरार मे सुबह लगभग 7 बजे जिलापंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे धमाका हुआ जिसमे फार्म हाउस मे काम करने वाले युवक नरेश ओटी पिता धीरपाल उम्र 30 वर्ष की धमाके के चपेट मे आ जाने से मृत्यु हो गयी। धमाका इतना जबरदस्त था की युवक के शरीर के चीथड़े हो गए। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी की जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी साथ ही धमाके वाली जगह पे लगभग 3 फ़ीट गढ्ढा हो गया है।
      Dongargaon bomb blast     मिली जानकारी अनुसार डोंगरगांव से लगे ग्राम जामसरार मे जिलापंचायत के पूर्व सभापति संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे जोर दार धमाका हुआ। जिससे वंहा काम करने वाले युवक नरेश ओटी की घटना स्थल मे ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शी अनुसार नरेश ओटी जो की संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे काम करता था हमेशा की तरह वंहा आकर खेतो मे पानी डालने एवं नहाने के लिए बोर को चालू करने गया था की तभी अचानक बोर के स्टार्टर को ऑन करते ही जोर का धमाका हुआ जिससे युवक नरेश लगभग 20-25 फ़ीट दूर जाकर गिरा, धमाके से युवक का शरीर पूरी तरह छत विछत हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। धमाका इतना जोरदार था की जिसकी गूंज लगभग 2 किलोमीटर तक एवं जिससे उठा धुए का गुबार काफ़ी दूर से देखा जा सकता था, धमाके की जगह पर करीब 3 फ़ीट गढ्ढा भी हो गया था। धमाके की आवाज़ से ग्रामीण घबरा गए तथा मौके पर पहुचे उसके बाद उन्होंने आनन फ़ानन मे बाकि ग्रामीणों को पुलिस एवं फार्म हाउस के मालिक संतोष वैष्णव को फ़ोन कर सुचना दीं।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
Dongargaon bomb blast   वैष्णव से बात करने पर उन्होंने बताया की नरेश ओटी उनके यंहा सालो से काम कर रहा है वही यंहा देख भाल करता था कभी कभी उनके छोटे भाई सुनील वैष्णव भी वंहा आकर पानी दे दिया करते थे मगर आज पानी डालने की जरुरत नहीं थी तो सुनील वैष्णव ने बोर चालू नहीं किया मगर युवक ने नहाने के लिए मोटर स्टार्ट किया और ये धमाका हो गया। इससे पहले लगभग 2 माह पूर्व भी उनके फार्म हाउस मे खड़े हरवेस्टर को किसी अनजान के द्वारा आग लगा दि गयी थी इन सभी हादसों के एक के बाद होना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।

मौके पर पहुंची फॉरेनसिक टीम 

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस बिना किसी देरी के घटना स्थल पर पहुंची और जांच मे जुट गयी, तथा धमाके को संदिग्ध मानते हुई पुलिस ने फॉरेनसिक टीम दुर्ग एवं क्राइम ब्रांच राजनांदगाव की टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेनसिक टीम ने मौके से बरामद सामान एवं मिट्टी को जांच के लिए अपने साथ ले गई। जिसकी जानकारी जांच के बाद दी जाएगी।
*”डोंगरगांव के ग्राम जामसरार कला मे संतोष वैष्णव के फार्म हाउस मे आज घटना की खबर मिली है जिसमे सुबह 6:30-7:00 बजे के आसपास यंही काम करने वाले युवक नरेश ओटी ने खेतो मे पानी डालने के लिए मोटर का स्विच ऑन किया, ऑन करते ही धमाका हुआ जिससे वंहा काम करने वाला युवक हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस एवं साइबर की टीम सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है की क्या हुआ कैसे ये घटना हुयी जांच के बाद इसके बारे मे अधिक जानकारी दी जाएगी।”*
…..*अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाव श्री राहुल देव शर्मा*

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU