Baloda bazar : रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन,देखिये VIdeo

Baloda bazar

Baloda bazar रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

Baloda bazar  बलौदाबाजार !  एक तरफ राज्य सरकार संयंत्रो में रोजगार के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात करती है वही बलौदाबाजार जिले में स्थानीय युवा रोजगार को लेकर परेशान है और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है तजा मामला बलौदाबाजार जिले से लगे गांव भरूवाडीह में स्थापित  रायपुर सीमेंट संयंत्र का है जहां पिछले 7 साल से काम कर रहे 55 मजदूरों को अचानक यह कहकर काम से बाहर निकाल दिया गया कि आपको 15 दिन बाद काम पर पुनः रखेंगे लेकिन महीनो बित जाने के बाद भी मजदूरों को काम पर नही रखा जा रहा है जिससे आक्रोशित ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर अपने परिवार सहित श्री रायपुर सीमेंट सयंत्र के आवासीय परिसर के गेट के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे है ।

Raipur Breaking सांभर को लेकर युवती की जमकर धुनाई, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

Baloda bazar मजदूरों का कहना है कि हम लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है हमारे जमीन को श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र ने खरीद लिया है ग्राम गोदनामा लेने के बाद हम लोग को घुमा रहा है रोजगार नहीं दे रहा है 7 साल से हम लोग काम कर रहे थे कुछ महीने पहले अचानक हम लोगों को काम से निकाल दिया गया और कई महीन बीत जाने के बाद भी काम पर नही ले रहे है एक प्रोजेक्ट के बाद दूसरे प्रोजेक्ट में भेज देता थे जो हमारा हक है वह सीमेंट प्लांट हमको नहीं दे रहा है !

हम लोगों को रेगुलर नौकरी चाहिए ठेकेदारी में हमको नौकरी नहीं चाहिए हमारे पास अभी 1 डिसमिल जमीन नहीं है पूरा जमीन संयंत्र ने खरीद लिया है जमीन खरीदते समय लिखित में हमको दिया था कि आवश्यकतानुसार योग्यताअनुसार हर किसान के बच्चे को नौकरी में रखा जाएगा लेकिन जो बोला उसमें किसी प्रकार कोई वादा नहीं निभाया है 3 महीने से काम बंद है घर में चूल्हा जलना मुश्किल है हमारे पास खेती होता तो खेती करते । वही जब हमने श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र के एच आर अनिल पाठक के पास फोन के माध्यम से जानकारी चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ।

बाइट01- सोमनाथ ध्रुव, मजबूर

बाइट02- सुशीला यादव, ग्रामीण

बाइट03- आंनद बंदे, सरपंच ग्राम भरूवाडीह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU