You are currently viewing Raipur Breaking सांभर को लेकर युवती की जमकर धुनाई, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
Raipur Breaking सांभर को लेकर युवती की जमकर धुनाई, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

Raipur Breaking सांभर को लेकर युवती की जमकर धुनाई, वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

Raipur Breaking सांभर के विवाद में मारपीट!

रायपुर !  राजधानी रायपुर के बस टर्मिनल स्थित एक होटल में महिलाओं और लड़की के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती की जमकर धुनाई दो महिलाओं के द्वारा की जा रही है !

Indian Education Service : भारतीय शिक्षा सेवा (IES) परीक्षा की शुरुआत करने की एक क्रांतिकारी पहल प्रारंभ

वही मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी का कहना है युवती नाश्ता करने गई हुई थी उस दौरान सांभर की जरूरत पड़ने पर वो स्वयं निकालने लगी जिससे दुकान संचालिका द्वारा विरोध किया गया। उसी बीच दोनो में कहासुनी हुई और दोनों के बीच में मारपीट हो गई…. मामले की सूचना मिलने पर महिला पुलिस बल भेजा गया उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दुकान संचालिका की शिकायत पर युवती के खिलाफ जे.जे.(Juvenile Justice) एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर बाल अभिरक्षा में भेजा गया है।

बाइट:-अमित बेरिया(थाना प्रभारी टिकरापारा)

Leave a Reply