Baikunthpur News : भाजयुमो ज़िला महामंत्री ने संकलित एवं प्रेषित किए अभिनंदन पत्र
Baikunthpur News : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है ।

Baikunthpur News : जिसमें रक्तदान , स्वास्थ्य परीक्षण साफ़ सफ़ाई कार्य , चिकित्सालयों एवं झुग्गी बस्तियों में सेवा कार्य जैसे अनेक सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं ।
Also read :Bollywood’s Munni : बॉलीवुड की मुन्नी’ हुई एक बार फिर बदनाम…जानिए आखिर माजरा क्या है…..
इसी तारतम्य में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर , ज़िला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल जी के मार्गदर्शन में कोरिया ज़िला युवा मोर्चा द्वारा बैकुंठपुर ज़िला मुख्यालय में नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाओं सहित उनके द्वारा देश हित में किए जा रहे विभिन्न कार्यों हेतु अभिनंदन पत्र प्रेषित करने का कार्य किया गया ।
Also read :https://jandhara24.com/news/117674/the-pilot-mlas-who-were-worried-about-chanakyas-move/
इस सम्बंध में भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला महामंत्री शारदा गुप्ता ने बताया कि ,सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा युवा मोर्चा को प्रथम दिवस ज़िला स्तर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उसी तारतम्य में दिनांक 24 सितम्बर को समाज के विभिन्न वर्ग जैसे व्यापारी , जनप्रतिनिधि , समाजसेवक , विद्यार्थी , किसान , बुद्धिजीवियों के बीच जाकर उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सार्थकता एवं अन्य सुझावों हेतु चर्चा करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए पत्र लेखन हेतु आग्रह करना था ।
जिसका पालन करते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क किया एवं प्रधानमंत्री जी को अभिनंदन पत्र प्रेषित किया ।

इस दौरान प्राप्त अनुभवों में एक अलग तरह के वाक़ये को साझा करते हुए शारदा गुप्ता ने बताया कि नौजवान विद्यार्थियों द्वारा पत्र लेखन किया गया जिसमें से लगभग सभी के लिए पत्र लेखन का प्रथम अनुभव था
और पोस्ट कार्ड में प्रेषक एवं पता इत्यादि लिखने के स्थान में भ्रम हो रहा था । जिसे सहायता करके पूर्ण करवाया गया । इस सम्पूर्ण आयोजन में भाजयुमो ज़िला पदाधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही ।
भवदीय
शारदा प्रसाद गुप्ता
ज़िला महामंत्री (भाजयुमो)
कोरिया